25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया नया रिटेल चेन Arena, रखा हर मिनट 9 गाड़ियां बेचने का लक्ष्य

मारुति सुजुकी अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को मारुति सुजुकी एरीना नाम से नई रिटेल चेन को लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 30, 2017

Arena

Maruti Suzuki Arena

देश की प्रमुख आॅटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर में अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने जा रही है। इसके चलते बुधवार को कंपनी ने मारुति सुजुकी एरीना नाम से नई रिटेल चेन को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले मारुति नेक्सा,ट्रू वेल्यू जैसे रिटेल चैनल पहले से चला रही है।

मार्च 2018 तक 80 एरीना रिटेल स्टोर खोलने का लक्ष्य
नई रिटेल चेन एरीना को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने मार्च 2018 तक एरीना नाम से 80 रिटेल स्टोर शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें देशभर में सबसे ज्यादों मारुति सुजुकी कारों की बिक्री होती है। देश के करीब 1500 शहरों में कंपनी के करीब 1800 रिटेल आउटलेट्स है। देश की अन्य कार कंपनियों के आउटलेट्स की बात करें तो हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा, टोयोटा के सारे आउटलेट्स को अगर मिला दिए जांएं तो ये मारुति की आउटलेट्स से कम ही होंगे।

2020 तक सालाना बिक्री का लक्ष्य 20 लाख बढ़ाएगी
मारुति सुजुकी ने तो आने वाले वर्ष 2020 तक अपने आउटलेट्स की संख्या 4000 तक पहुंचाने का लक्ष्या रखा है। साथ ही 2020 तक सालाना बिक्री का लक्ष्य 20 लाख तक बढ़ाने का इरादा है। हाल के आंकड़ों की बात करें तो इस साल मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान मारूति की सालाना बिक्री 15,68,603 यूनिट्स रही थी और वह 2020 तक इसमें 20—25 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लेकर चल रही है। इतना ही नहीं कंपनी साल 2050 तक हर मिनट में 9 गाड़ियां बेचने लक्षय लेकर चल रही है।

रिटेल चेन एरीना में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
अब हम बात करें बुधवार को लॉन्च हुए मारुति के नए रिटेल चेन एरीना की तो इसमे ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस रिटेल चेन में कस्टमर्स को कार का चुनाव करने में आसानी रहेगी। इसके अलावा दूसरे रिटेल आउटलेट्स को भी इस तरह की सुविधाओं के साथ जोड़ा जाएगा।