
Maruti Suzuki Wagon R Beats Alto
एंट्री लेवल हैचबैक कारों के मामले में Maruti Alto 800 हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है। लेकिन बीता मार्च महीना इस छोटी कार के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है। बिक्री में हमेशा टॉप पर रहने वाली ये किफायती कार बीते मार्च महीने टॉप 15 की लिस्ट से भी बाहर हो गई है। लोगों ने Alto के बजाया मारुति सुजुकी की ही टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Maruti Wagon R पर भरोसा जताया है, जिसके चलते ये इस दौरान देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।
बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते मार्च महीने में कंपनी ने ऑल्टो 800 के कुल 7,621 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने के कुल 17,401 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 56% कम है। वहीं WagonR ने इस दौरान जबरदस्त इजाफा दर्ज किया है, कंपनी ने इसके कुल 24,634 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल इसी महीने में महज 18,757 यूनिट्स थी। नए अवतार में आने के बाद इस की कीमत बिक्री में पूरे 31% का शानदार इजाफा दर्ज किया गया है और इसी के साथ ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है, जबकि अल्टो खिसक कर 16वें पोजिशन पर पहुंच गई है।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
इस दौरान Maruti की सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट सेडान कार Dzire देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। कंपनी ने इसके कुल 18,623 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मार्च महीने में कुल 11,434 यूनिट्स ही थी। इस सेडान कार की बिक्री में 63% का जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। वहीं Maruti Baleno बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर रही है, कंपनी ने इसके कुल 14,520 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मार्च महीने के 21,217 यूनिट्स के मुकाबले 32% कम रही है।
बहरहाल, Maruti Alto की बिक्री लगातार कम होती नज़र आ रही है और इस महीने में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इस कार को लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है और कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि बड़े बदलाव के साथ पेश की जाएगी। वहीं Wagon R को हाल ही में अपडेट कर लॉन्च किया गया है, यही कारण है कि इस महीने ग्राहकों ने आल्टो के बजाय वैगनआर को तवज्जो दी है।
लोगों को क्यों पसंद आ रही है नई Maruti Wagon R:
Maruti Wagon R के नए फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसमें न केवल एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है, बल्कि इसका माइलेज भी काफी बढ़ गया है। इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये के बीच है।
Wagon R को कंपनी ने डुअल-पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, यानी कि इस कार के एक्टसटीरिय को डुअल पेंट से सजाया गया है। जो कि कार के लुक को और भी बेहतर बनाता है। केबिन को पुरानी थीम की जगह नया बेज और डार्क ग्रे मेलेंज अपहोल्स्ट्री दिया गया है। इसके अलावा, फीचर लिस्ट में अब ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं। 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट अब कनेक्टेड कार एप्लिकेशन के साथ सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है।
देती है 34Km का शानदार माइलेज:
नई WagonR का तीन सिलिंडर युक्त 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 15 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 5 प्रतिशत बढ़ गया है, कंपनी का दावा है कि इसका CNG वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है। वहीं इसमें दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट जो कि 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है वो 24.43 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 19 प्रतिशत ज्यादा है।
Published on:
04 Apr 2022 10:54 am

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
