
मारुति का बड़ा फैसला, अब सड़कों पर नहीं दिखेगी ये पापुलर कार...नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
नई दिल्ली: मारुति देश की सबसे मशहूर कार कंपनियों में से एक है। आलम ये है कि कि लगभग हर घर में कभी न कभी मारुति की कार जरूर रही होगी। मारुति की इन्ही कारों में एक है जिप्सी जिसका इस्तेमाल पुलिस डिपार्टमेंट ने खूब किया है, लेकिन अब ये जिप्सी सड़कों पर दौड़ती नजर नहीं आएगी। दरअसल कंपनी 30 साल के लंबे सफर के बाद मोस्ट आईकॉनिक कार जिप्सी को अब बंद होने जा रही है। दिसंबर के बाद इसकी बुकिंग नहीं लेना का आदेश दिया गया है। 3 दशकों तक यह कार इंडियन आर्मी के साथ ही आम लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को सुजुकी जिम्नी से रिप्लेस किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें जो इसे बेस्ट ऑफरोडर कार बनाती है-
इस कार की सबसे खास बात ये है कि 1985 से लेकर अब तक इस कार के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया। इसका लुक, डिजाइन, डायमेंशन हमेशा एक जैसा ही रहा। मजबूत बॉडी और दमदार इंजन को देखकर ही भारतीय सेना ने इसे अपने बेड़े में शामिल किया जो आज भी सेना के लिए काम कर रही है।
नए एमिशन रूल्स आने के बाद कंपनी ने अब इसके प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया है। नए रूल्स के अनुसार जिप्सी में कई सारे बदलाव करने होंगे जिसमें BS6 कंपाइलेंट इंजन, एयरबैग्स, ABS जैसे फीचर्स एड करना होगा जिससे इसकी कीमत और बढ़स जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए है जिसमें न तो ए.सी है न ही पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स है।
आपको बता दें कि भले ही इसके डिजाइन में कोई चेंज नहीं किया गया लेकिन इसके इंजन को कई बार चेंज किया गया है। पहले इस कार को 1.0 लीटर के इंजन के साथ लॉन्च किया गया जिसके बाद इसमें 1.3 लीटर का G13BA कार्ब्युरेटर इंजन लगाया गया। फिलहाल जिप्सी में 1.3 लीटर का G13BA लगा है जो BS4 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है।
Published on:
14 Nov 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
