
प्रतिकात्मक तस्वीर: Maruti Suzuki YTB Upcoming SUV
मारुति सुजुकी तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने के साथ ही नए मॉडलों को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था और बीते दिनों ग्रैंड विटारा को पेश किया गया। अब ख़बर आ रही है कि मारुति अपनी आने वाली कूपे स्टाइल एसयूवी, YTB (कोडनेम) पर भी तेजी से काम कर रही है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो कि मौजूदा ब्रेजा के ही प्राइस सेग्मेंट में पेश की जाएगी।
हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि नई एसयूवी कंपनी के आधुनिक Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, और इसमें आपको Futuro-e कॉन्सेप्ट का डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जिसे कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौराप प्रदर्शित किया था। इसके अलावा इस एसयूवी के लिए कुछ कंपोनेंट्स और स्टाइलिंग बिट्स को नई बलेनो और ब्रेज़ा से भी लिया जा सकता है। एक प्रीमियम कार होने के नाते, नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकता है।
इसके इंजन के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालाँकि, इसे केवल मारुति के 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। अपकमिंग मारुति ग्रैंड विटारा की तरह ही नई मारुति (YTB) एसयूवी को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी पेश कर सकती है। नई मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे में कई एडवांस फीचर्स जैसे कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी जा सकती हैं।
यह भी पढें: कीमत 3.39 लाख और मिलेगा 31Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मारुति सुजुकी इस नई एसयूवी का प्रोडक्शन आगामी 2023 से शुरू कर सकती है, जिसका निर्माण गुजरात स्थित सुजुकी के प्लांट में किया जा सकता है। यह संभवतः भारत में सबसे सस्ती मजबूत हाइब्रिड कार बन जाएगी क्योंकि इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि मारुति की ये एसयूवी टोयोटा यारिस क्रॉस पर भी बेस्ड हो सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Published on:
31 Jul 2022 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
