9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maruti Swift Sport की पहली तस्वीर हुई वायरल, कंपनी बना रही है लॉन्च का प्लान?

Maruti Swift Sport की यह यूनिट व्हाइट कलर से लैस है, और एक ट्रक में रखकर इसे ले जाया जा रहा है। अब भारतीय सड़कों पर इसकी उपस्थिति पर सवाल उठना बनता है।

2 min read
Google source verification
maruti_swift_sport-amp.jpg

Maruti Suzuki Swift

Swift Sports : मारुति स्विफ्ट भारत में सबसे पसंदीदा हैचबैक में से एक है। इस कार को लॉन्च हुए सालों बीत चुके हैं, बावजूद इसके यह कार आज भी ग्राहकों को पसंद आती है। जिसका प्रमुख कारण है, इसका सस्ती कीमत पर स्पोर्टी परफाफर्मेंस है। हालांकि, भारतीय बाजार अभी तक स्विफ्ट के सबसे स्पोर्टी वर्जन का इंतजार ही कर रहा है, लेकिन अब लगता है, कि यह इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि स्विफ्ट स्पोर्ट को भारत में स्पॉट किया गया है, और देखते ही देखते इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देखकर यह स्पष्ट नहीं है कि यह भारत के लिए स्विफ्ट स्पोर्ट का टेस्टिंग म्यूल है, या इसे किसी ने निजी तौर पर आयात किया है। दिलचस्प बात यह है कि इसके फ्रंट बंपर में कटआउट है, जहां आमतौर पर सुजुकी का लोगो देखा जाता है। वहीं फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील्स के लोगो को छिपाया गया है, जैसा कि कार मेकर आगामी कारों का परीक्षण करते समय करते हैं। स्विफ्ट स्पोर्ट की यूनिट को ऊपर एक कवर के साथ देखा गया है, इस स्पाई शॉट में इसके कुछ सिग्नेचर हाइलाइट्स देखे जा सकते हैं।

IMAGE CREDIT: Car Crazy India

ये भी पढ़ें : Kia Carens के ये 5 फीचर Maruti Ertiga और XL6 में नहीं होते ऑफर, खरीदने से पहले कर लें पूरी तसल्ली




Maruti Swift में पूरी तरह से ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, एक स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर और फॉग लैंप के चारों ओर ब्लैक-आउट बेजल्स शामिल हैं। यह स्पोर्टियर डुअल-टोन मशीन-कट अलॉय व्हील्स पर रोल करती है। हालांकि साइड प्रोफाइल स्टैंडर्ड मॉडल के समान लगती है। वहीं पीछे की तरफ, सबसे प्रमुख अपडेट रियर बंपर पर ब्लैक-आउट डिफ्यूज़र प्लेट के साथ डुअल-कैन एग्जॉस्ट सेटअप है। स्पाई शॉट में देखे गए हेडलाइट्स और टेललाइट्स को भी नहीं बदला गया है। हालांकि इसमें मौजूदा स्विफ्ट की तुलना में एक बड़ा रूफ-माउंटेड स्पॉयलर मिलता है।



भारत में लॉन्च पर रिपोर्ट?


स्विफ्ट स्पोर्ट की यह यूनिट व्हाइट कलर से लैस है, और एक ट्रक में रखकर इसे ले जाया जा रहा है। अब भारतीय सड़कों पर इसकी उपस्थिति पर सवाल उठाता है। तो बता दें, अभी तक, मारुति सुजुकी द्वारा भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च करने की कोई रिपोर्ट नहीं है। जाहिर है, कि इन सब के बीच यह यूनिट किसी भारतीय ग्राहक द्वारा निजी तौर पर आयात की गई होगी। भारत में आने वली नई पीढ़ी की हैच पर बात करें तो नई पीढ़ी की स्विफ्ट स्पोर्ट में इंटीग्रेटिड 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करने की उम्मीद है। जो 158 बीएचपी तक पावर देने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन ड्यूटी या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Toyota लेकर आ रही है Hybrid SUV, 28kmpl माइलेज के साथ बढ़ा सकती है Hyundai Creta की मुश्किल