
Best Mileage Cars
देश का वाहन बाजार लंबे समय से बिक्री में मंदी का सामना कर रहा है, बावजूद इसके साल 2021 में कई नई कारें लॉन्च की गईं। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि भारतीय कार खरीदारों ने हमेशा नई कार खरीदते समय माइलेज को अपनी प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर रखा है।
वहीं अब ईंधन की बढ़ती कीमतों के साथ लोग किफायती विकल्प तलाश कर रहे हैं। अपने इस लेख में हम ऐसी ही बेस्ट माइलेज पेट्रोल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल लॉन्च किया गया था।
Maruti Celerio
हमारी सूची की सबसे पहली कार नई पीढ़ी की मारुति सेलेरियो है, जो 26.68 किमी/लीटर माइलेज देने में सक्षम है। नई मारुति सेलेरियो को इस साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है, कि यह कार भारतीय बाजार में बिक्री पर सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। नई सेलेरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो 66.6 PS की पॉवर देता है, यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ आता है।
Maruti Swift
मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट एक लीटर पेट्रोल में 23.76 किमी का माइलेज देने के लिए जानी जाती है। बता दें, फेसलिफ़्ट स्विफ्ट की बिक्री इस साल मार्च में भारत में शुरू हुई थी। मारुति ने हैचबैक के इंजन को डुअलजेट तकनीक से अपडेट किया। जिससे इसकी माइलेज दक्षता पहले के मुकाबले बढ़ गई। स्विफ्ट में 1.2 लीटर एनए पेट्रोल मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 90 पीएस की पॉवर देता है, वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Tork की नई इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में देगी 100km की रेंज इतनी होगी कीमत
Renault Kiger
रेनॉल्ट किगर का माइलेज 20.53 किमी/लीटर है, Kiger पर दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर NA पेट्रोल यूनिट दी गई है, जो 72 PS की पॉवर देने में सक्षम है, और एक 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट शामिल है,जो 100 PS की पॉवर देता है। जिसमें पहला इंजन 20.53 kmpl जबकि दूसरा इंजन 19.17 kmpl का माइेलज दे रहा है।
Hyundai i20 N
इस सूची की अगली कार Hyundai i20 N है, जो एक लीटर पेट्रोल में 20.25km तक का माइलेज देते है, Hyundai i20 N लाइन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 120 पीएस की अधिकतम पॉवर देता है।
Tata Punch
हमारी सूची की अंतिम कार है, टाटा की हालिया लॉन्च पंच है, जो 18.97 किमी/लीटर का माइलेज देती है। टाटा की यह माइक्रो-एसयूवी भारत में काफी लोकप्रिय है। पंच को हुड के नीचे 1.2 लीटर एनए पेट्रोल यूनिट मिलती है, जो 86 पीएस की पॉवर देती है। वहीं इसमें बतौर गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी या 5-स्पीड एएमटी का प्रयोग किया गया है।
Updated on:
26 Dec 2021 02:55 pm
Published on:
26 Dec 2021 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
