
21 जनवरी को लॉन्च हो रही है Maruti Wagon R, Santro को मिलेगी कड़ी टक्कर
नई दिल्ली:Maruti Wagon R कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मानी जाती है, लेकिन अब कंपनी अपनी इस कार को बिल्कुल नई वैगन आर से रिप्लेस करने वाली है। कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब फाइनली इस कार की लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 जनवरी 2019 को इस कार की लॉन्चिंग की जाएगी। नयी WagonR में कई सारे नए बदलाव होंगे और ये पिछले मॉडल से बड़ी भी होगी। ये कार अभी भी टॉल बॉय स्टांस बरकरार रखेगी, और इसकी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुई सैंट्रो से होगी।
इंजन- इंजन की बात है तो इसमें अभी वाले 1 लीटर-3 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन के बने रहने की उम्मीद है। ये इंजन फिलहाल 67 बीएचपी-90 एनएम उत्पन्न करता है और नए मॉडल में भी यही आउटपुट मिलना चाहिए। इस कार में एक 5-स्पीड मैन्युअल और AMT ऑटोमैटिक गेअबोक्स मिल सकता है। साथ ही अभी वाले मॉडल की तरह ही इसमें CNG-पेट्रोल और LPG-पेट्रोल मॉडल भी मिलेंगे।
लुक्स की बात करें तो नयी WagonR पहले से ज़्यादा कर्व के साथ आएगी। आगे के रैपअराउंड हेडलैम्प्स और पीछे में X’Mas ट्री टेल लैम्प्स कुछ ऐसे बदलाव हैं जो इस कार में किये गए हैं। नए WagonR के दूसरे मुख्य बदलाव सेफ्टी डिपार्टमेंट में होंगे। इस कार में 2 एयरबैग्स और ABS के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट, स्पीड अलर्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फ़ीचर्स स्टैण्डर्ड होंगे।
इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी नजर-
2020 में WagonRके नए ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट के लॉन्च होने की भी उम्मीद है। Maruti ने पहले ही WagonR इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लॉन्च के वक़्त ये भारत में Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और इसकी कीमत भी काफी किफायती होने की उम्मीद है।
Published on:
19 Dec 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
