scriptErtiga से अलग होगी Maruti की नई प्रीमियम mpv, 21 अगस्त को होगी लॉन्च | maruti will launch 6 seater premium MPV on 21 august | Patrika News

Ertiga से अलग होगी Maruti की नई प्रीमियम mpv, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2019 06:17:11 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

maruti लॉन्च करेगी नई MPV
नेक्सा शोरूम से बेची जाएगी ये कार
CIAZ और अर्टिगा वाले इंजन से लैस होगी कार

maruti ertiga

Ertiga से अलग होगी Maruti की नई प्रीमियम mpv, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Ertiga को अपने सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है या अगर कहा जाए कि अर्टिगा mpv कारों में बेंचमार्क मानी जाती है तो गलत नहीं होगा । अब मारुति mpv सेगमेंट में एक प्रीमियम कार लॉन्च करने वाली है। 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) होगी, जिसे कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा।

लुक और डिजाइन- इस एमपीवी में तीन लाइन में 6 सीटें होंगी। इनमें दूसरी लाइन में कैप्टन चेयर्स दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इस कार का इंटीरियर अपमार्केट होगा और इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा। एमपीवी में कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स की भी लंबी लिस्ट होगी। ये कार 21 अगस्त को लॉन्च होगी।

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी से लेकर किसानों को मिलें 1200 करोड़ के तोहफे जैसी बड़ी buisness trending खबरें

इंजन और स्पेसीफिकेशन- मारुति की नई 6 सीटर एमपीवी ( mpv ) में Ciaz और अर्टिगा ( Ertiga ) में दिया गया K15B 1.5-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 104PS का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि नई कार में यह इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाला होगा। ऐसी संभावना है कि नई कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा, क्योंकि मारुति पहले ही अप्रैल 2020 से डीजल कारें बंद करने की घोषणा कर चुकी है। इस नई कार की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो