20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti YTB: आ रही है नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV! कम कीमत में एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Maruti YTB को कंपनी अपने मशहूर Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इस कार को कंपनी के NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकता है, जहां से कंपनी के प्रीमियम सेग्मेंट की कारों की बिक्री की जाती है।

2 min read
Google source verification
suzuki_suv-amp.jpg

Suzuki SUV

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने सेलेरियो, वैगनआर और बलेनो को नए अपडेट के साथ बाजार में पेश किया था, अब कंपनी जल्द ही बाजार में एक क्रॉसओवर एसयूवी मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस समय अपनी नई क्रॉसओवर मॉडल YTB (कोडनेम) पर काम कर रही है। दिलचस्प बात ये है कि ये नई एसयूवी कंपनी की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Baleno पर बेस्ड होगी।


रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti Suzuki YTB, कंपनी के एडवांस Futuro-e कॉन्सेप्ट से डिजाइन प्रेरित हो सकती है। कंपनी की तरफ से अब तक इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च की कोई टाइमलाइन नहीं तय की गई है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार इसे 2023 के शुरुआती हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद मारुति सुज़ुकी की यह नई कार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के टॉप मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगी।

यह भी पढें: बजाया हॉर्न या नहीं लगाई हेलमेट की स्ट्रीप तो कटेगा 12,000 तक का चालान

कोडनेम मारुति YTB नया मॉडल सुजुकी के हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है जो बलेनो, अर्टिगा और सियाज जैसी कारों में इस्तेमाल किया गया था। ब्रेज़ा सुजुकी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो बड़े एस-क्रॉस को रेखांकित करता है। यह कथित तौर पर सबसे स्पोर्टी मारुति एसयूवी है, और इसमें अधिक एसयूवी-कूप डिज़ाइन होगा, चूकिं नई कूपे एसयूवी डिज़ाइन का लक्ष्य युवा वर्ग को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।


रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि नई Maruti YTB कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में Brezza से ऊपर बैठेगी। इसका मुकाबला Tata Punch, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 और Tata Nexon के हाई-स्पेक वेरिएंट से होगा। इसे नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। नए मॉडल के नए हाई-एंड फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है। लागत बचाने के लिए, नई कॉम्पैक्ट एसयूवी बलेनो फेसलिफ्ट और ब्रेज़ा के साथ स्विचगियर और कुछ विशेषताओं को साझा कर सकती है।


इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि संभवत: माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस कर पेश किया जाएगा। जो न केवल इसके परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा, बल्कि माइलेज के मामले में भी शानदार होगा। हालांकि अभी इस आने वाली एसयूवी के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, इसे अगले साल के मध्य तक बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी अपनी नई Maruti Brezza के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे आगामी 30 जून को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी।