
Celerioसे लेकर Hyundai Grand i10जैसी कारों पर मिल रहा है 70 हजार का डिस्काउंट,जानें पूरी खबर
नई दिल्ली: कार कंपनियों ने सेल बढ़ाने के लिए कमर कस ली है यही वजह है कि हर कंपनी अपनी-अपनी कारों पर बड़े-बड़े ऑफर्स दे रही है। स्पेशली मिडरेंज कारों पर, 5 लाख के बजट वाली कुछ शानदार कारों पर 70हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Hyundai Grand i10 और Grand i10 ABS
Grand i10 Hyundai की बेस्ट हैचबैक कार है। पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आने वाली इस कार पर कंपनी 50हजार का कैश डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं Grand i10 ABS जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से बेहद अच्छी मानी जाती है । इस कार के साथ 40 हजार का कैश डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
Maruti Suzuki Celerio
मारूति की सेलेरियो पर कंपनी 60 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार के साथ 25,000 का कैश डिस्काउंट और 25,000 का ही एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन पर 30000 रूपए का कैश डिस्काउंट और इतने का ही एक्सचेंस बोनस ऑफर मिल रहा है।
Ford Figo-
फोर्ड फिगो, फोर्ड की एक पापुलर कार है। हालांकि ये कार बहुत जल्द मार्केट में फेसलिफ्टेड मॉडल के साथ रिप्लेस होने वाली है। इस कार के साथ 65000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के अलावा बाकी ऑफर्स भी शामिल हैं।
इसके अलावा ऑल्टो, ईऑऩ, वैगन आर के साथ क्रमश: 55,000, 55000, 70,000 रू का डिस्काउंट मिल रहा है।
Published on:
22 Sept 2018 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
