
महज इतने रुपये में मिल रही है 40 लाख वाली Mercedes-Benz A-Class, ऐसे ऑफर बार-बार नहीं आते
मर्सिडीज दुनिया की वो लग्जरी कार है, जिसे खरीदने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई खरीद नहीं पाता है। अगर आप भी मर्सिडीज की कार खरीदना चाहते हैं और बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां 35 लाख वाली मर्सिडीज कार बेहद कम कीमत में मिल रही है। आइए जानते हैं कहां से खरीद पाएंगे अपने सपनों की कार।
मर्सिडीज-बेंज ए क्लास (Used Mercedes-Benz A-Class)
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो मर्सिडीज-बेंज ए क्लास में 2143 सीसी का इंजन है जो कि 107 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। ये कार सिर्फ 10.6 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये लग्जरी कार 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो रेड कलर वाली इस लग्जरी कार में 7जी डीसीटी 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन, फॉर व्हील ड्राइव, पावर स्टीयरिंग, पावर ब्रेक और म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स दिए गए हैं।
सेकंड हैंड मर्सिडीज-बेंज ए क्लास 2013 मॉडल है और 39,700 किमी चली हुई है। डीजल इंजन वाली ये कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और थर्ड ऑनर है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो ये इस लग्जरी मर्सिडीज की कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये हैं, लेकिन यही सेकंड हैंड कार सिर्फ 11.5 लाख रुपये में मिल रही है।
Published on:
29 Aug 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
