
2019 जनवरी में लॉन्च होगी मर्सिडीज की वी क्लास MPV, कीमत के बारे में बड़ा खुलासा
नई दिल्लाी: मर्सिडीज बेंज ने अपनी mpv वी-क्लास को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने 24 जनवरी 2019 को इसे भारत में लॉन्च करने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि ये कंपनी की भारत में सबसे एक्सपेंसिव MPV होगी और इसका भारत में कोई कॉम्पटीटर मौजूद नहीं है। इस mpv को स्पेन से इंपोर्ट कर CBU रूट के तहत भारत में बेचा जाएगा।यही वजह है कि भारत में इस लग्जरी वी-क्लास MPV की कीमत 75 लाख रुपए तक हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-
Published on:
26 Dec 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
