
2019 के लिए sold out हुई Mg Hector, कंपनी ने बंद की बुकिंग
आपको बता दें कि 27 जून को लॉन्च हुई देश की पहली इंटरनेट कार को अब तक 21000 बुकिंग मिल चुकी हैं।एमजी हेक्टर के प्रॉडक्शन के हिसाब से इस साल की बिक्री का आंकड़ा पूरा हो चुका है। यही वजह है कि कंपनी ने इस कार की बुकिंग को अस्थाई रूप से रोक दिया है। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग दोबारा शुरू करने तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
कम कीमत और शानदार फीचर्स लोगों को बना रहे दीवाना-
MG Hector को कंपनी ने 12.18 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च की गई देश की पहली इंटरनेट कार को इसके अल्ट्रा मॉड हाई टेक फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। 5 सीटर suv हेक्टर को स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प जैसे 4 वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। एमजी हेक्टर ? के स्मार्ट व शार्प वैरिएंट की मांग सबसे अधिक है।हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है।
हर महीने कंपनी बना रही है 3000 गाड़ियां - कंपनी ने हेक्टर की लॉन्चिंग के वक्त ही बताया था कि हर महीने कंपनी hector की 3000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। हालंकि गुजरात के हलोल कारखाने की मौजूदा प्रॉडक्शन कपैसिटी हर महीने 2 हजार हेक्टर की है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी को इस कार की 10000 यूनिट्स के लिए बुकिंग मिल चुकी थी। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया था। आपको बता दें कि Mg Hector पर फिलहाल 7 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
इन गाड़ियों से है मुकाबला- मार्केट में इसकी टक्कर टाटा हैरियर , जीप कंपस, ह्यूंदै क्रेटा और किआ मोटर्स की आने वाली सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है।
Updated on:
19 Jul 2019 11:15 am
Published on:
19 Jul 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
