
यहां पर महज 1 लाख खर्च करके आपकी नॉर्मल कार बन जाती है लैम्बॉर्गिनी
नई दिल्ली: ज्यादातर लोग जब कार खरीदते हैं तो उनका ध्यान सबसे पहले कार के स्पेस पर जाता है, असल में हर कोई चाहता है कि उसकी कार में ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकें ऐसे में ज्यादा स्पेस के चक्कर में लोग कार के लुक पर ध्यान नहीं दे पाते हैं इस वजह से उन्हें किसी MPV (मल्टी पर्पज वेहिकल) से काम चलाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप आप अपनी नॉर्मल सेडान कार को मोडिफाई करवाकर लैम्बॉर्गिनी बना सकते है।
Performance Zone: इस शॉप पर आप अपनी कार का हुलिया बदलवा सकते हैं, यहां पर आप अपनी कार के किसी भी पार्ट को बदलवा सकते हैं और अपने पसंदीदा पार्ट्स को चुनकर उन्हें मोडिफाई करवा सकते हैं। यह शॉप दिल्ली में हैं।
J Modification: इस शॉप पर भी आप अपनी कार को मोडिफाई करवा सकते हैं और इसे अपना मनचाहा लुक दे सकते हैं। यह शॉप दिल्ली में स्थित है।
Autotude: इस कार मॉडिफिकेशन सेंटर पर जाकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार में फेर-बदल करवा सकते हैं। यह शॉप भी दिल्ली में हैं।
Crave Design: दिल्ली की शॉप पर आप जाकर आप अपनी पसंद के हिसाब से उसमें बदलाव करवा सकते हैं वो भी बेहद कम खर्च में।
Published on:
12 Aug 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
