25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पर महज 1 लाख खर्च करके आपकी नॉर्मल कार बन जाती है लैम्बॉर्गिनी

आज हम आपको कुछ ऐसी दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप आप अपनी नॉर्मल सेडान कार को मोडिफाई करवाकर लैम्बॉर्गिनी बना सकते है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 12, 2018

car modification

यहां पर महज 1 लाख खर्च करके आपकी नॉर्मल कार बन जाती है लैम्बॉर्गिनी

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग जब कार खरीदते हैं तो उनका ध्यान सबसे पहले कार के स्पेस पर जाता है, असल में हर कोई चाहता है कि उसकी कार में ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकें ऐसे में ज्यादा स्पेस के चक्कर में लोग कार के लुक पर ध्यान नहीं दे पाते हैं इस वजह से उन्हें किसी MPV (मल्टी पर्पज वेहिकल) से काम चलाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप आप अपनी नॉर्मल सेडान कार को मोडिफाई करवाकर लैम्बॉर्गिनी बना सकते है।

मारुती ने बेहद मामूली कीमत में लॉन्च किया इस शानदार कार का स्पेशल एडिशन

Performance Zone: इस शॉप पर आप अपनी कार का हुलिया बदलवा सकते हैं, यहां पर आप अपनी कार के किसी भी पार्ट को बदलवा सकते हैं और अपने पसंदीदा पार्ट्स को चुनकर उन्हें मोडिफाई करवा सकते हैं। यह शॉप दिल्ली में हैं।

बुलेट की छुट्टी कर देगी इंडियन की ये धाकड़ बाइक, लुक देखकर बन जाएंगे इसके फैन

J Modification: इस शॉप पर भी आप अपनी कार को मोडिफाई करवा सकते हैं और इसे अपना मनचाहा लुक दे सकते हैं। यह शॉप दिल्ली में स्थित है।

नए अवतार में आई सबसे सस्ती सेडान Maruti Suzuki Dzire, 28.4 kmpl का देगी माइलेज

Autotude: इस कार मॉडिफिकेशन सेंटर पर जाकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार में फेर-बदल करवा सकते हैं। यह शॉप भी दिल्ली में हैं।

नया Helmet खरीदने जा रहे हैं तो इन चीजों पर जरूर दें ध्यान वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं आप

Crave Design: दिल्ली की शॉप पर आप जाकर आप अपनी पसंद के हिसाब से उसमें बदलाव करवा सकते हैं वो भी बेहद कम खर्च में।

विंटेज कारों से लेकर Bentley जैसी सुपर लग्जरी कारों के शौकीन हैं जग्गू दादा, खरीद रखी है वो कार जो शाहरुख के पास भी नहीं