
सड़कों पर धूल उड़ाते हुए चलती है भारत की ये सबसे सस्ती स्टाइलिश और पावरफुल SUV
अगर आप ऐसी स्टाइलिश एसयूवी खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं जो कि दमदार होने के साथ लुक में धांसू लगे तो हम आप रेनॉल्ट डस्टर ( Renault Duster ) के बारे में बता रहे हैं। इस एसयूवी का लुक बेहद मॉड्रन है, लेकिन पावर के मामले में ये एसयूवी बहुत ज्यादा शानदार है। आइए जानते हैं रेनॉल्ट डस्टर ( Renault Duster ) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी।
इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो रेनॉल्ट डस्टर में 1461 सीसी का 4 सिलेंडर इन लाइन 1.6 डीसीआई इंजन है जो कि 108 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ( पेट्रोल वेरिएंट ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1498 सीसी का 4 सिलेंडर इन लाइन 16 वीके इंजन दिया गया है जो कि 104.5 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 5 और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।
स्पीड और पावर
अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 168 किमी प्रति लीटर की स्पीड से दौड़ सकती है। ये एसयूवी सिर्फ 13.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस एसयूवी में 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो रेनॉल्ट डस्टर प्रति लीटर पेट्रोल में 14.19 किमी का माइलेज देती है और प्रति लीटर डीजल में 19.87 किमी का माइलेज दे सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो रेनॉल्ट डस्टर में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, एलॉय व्हील, एसी, टच स्क्रीन, फॉग लाइट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.99 से 12.79 लाख रुपये तक है।
Published on:
25 Nov 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
