
भारी बारिश में कार चलाते समय गलती से भी न करें ये काम, घर पहुंचना हो जाएगा मुश्किल
नई दिल्ली : मानसून शुरू हो चुका है और देश के हर हिस्से में लगभग बारिश हो रही है। बारिश आते ही सड़कों पर पानी भर जाता है, और इसी के साथ सड़क पर चलने वालों की दुश्वारियां शुरू हो जाती हैं। बारिश के मौसम में ड्राइविंग करना एक बेहद मुश्किल भरा काम होता है। बारिश की वजह से जहां एक ओर विजिबिलिटी कम हो जाती है वहीं सड़क पर जगह-जगह भरा पानी हमारी मुश्किलें बढ़ाता है।इसीलिए बारिश में ड्राइविंग करते समय अतिरिक्त सावधानी की जरुरत होती है।बारिश में ड्राइविंग करते समय अक्सर लोग जाने अनजाने कुछ ऐसे काम करते हैं जिसका उनका गाड़ी पर बुरा असर पड़ता है और कई बार तो घर पहुंचना मुश्किल हो जाता है। तो इसीलिए हम आपको वो काम बता रहे हैं जो कार चलाते समय कभी नहीं करने चाहिए-
बंद हो जाए कार तो न करें री-स्टार्ट-
कई बार इतना पानी भर जाता है कि कार या बाइक आधी से ज्यादा डूब जाती है। इससे इंजन तक पानी पहुंच जाता है और इंजन बंद हो जाता है। अगर कभी आपकी गाड़ी भी पानी में बंद हो जाए तो इसे रिस्टार्ट करने की कोशिश ना करें। अगर इंजन तक पानी पहुंच गया है तो कोशिश करें कि गाड़ी को धक्का देकर या टो करके पानी से बाहर निकालें।
पानी वाली जगहों पर न रोके कार-
बारिश के समय सड़कों पर पानी भर जाता है। साथ ही सड़क किनारे या पार्किंग वाली जगहों पर भी पानी घुस जाता है। गलती से भी पानी वाली जगह पर कार न रोकें इससे आपकी कार में पानी में भर सकता है, और हो सकता है आपकी कार न चले।
पहले गियर में ही चलाए कार-
कोशिश करें कि पानी से कार निकालते वक्त कार को पहले गियर में ही रखें।इससे इंजन में भी पानी नहीं जाएगा और इमरजेंसी के समय ब्रेक भी आसानी से लग जाएंगे।
Published on:
28 Jul 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
