6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लाख में करें नई Audi Q3 Sportback की बुकिंग, 7 सेकंड्स में पकड़ती है 100km की रफ्तार

Audi Q3 Sportback: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ऑडी ने आज से भारत में ऑल-न्यू Audi Q3 Sportback की बुकिंग शुरू कर दी है। Audi Q3 Sportback एक स्पोर्टी मॉडल है जोकि स्टैंडर्ड क्‍वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा से लैस है।

2 min read
Google source verification
audi1.jpg

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ऑडी ने आज से भारत में ऑल-न्यू Audi Q3 Sportback की बुकिंग शुरू कर दी है। Audi Q3 Sportback एक स्पोर्टी मॉडल है जोकि स्टैंडर्ड क्‍वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा से लैस है। इंजन की बता करें तो नई ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक में 2 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन है, जो 190 हॉर्स पावर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। नई ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक की बुकिंग 2 लाख रुपये की शुरुआती राशि से कराई जा सकती है।

इस मौके पर ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2023 में हमारी पहली लॉन्चिंग बैज होगी, जो भारत में हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। आज हम अपनी श्रेणी में पहली अनोखी बॉडी की कार, ऑल-न्‍यू ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू कर काफी उत्साहित हैं। ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक को उन उपभोक्ताओं की ओर से काफी पसंद किया जाएगा, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन की कार की तलाश कर रहे हैं।”

नई Audi Q3 Sportback के फीचर्स

2.0 लीटर टीएफएसआइ इंजन, 190 एचपी, 320 एनएम, 7.3 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है
क्‍वॉट्रो-ऑल व्हील ड्राइव
7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन
ऑडी ड्राइव सिलेक्ट
प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग
कंफर्ट सस्पेंशन
हिल स्टार्ट असिस्ट
स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम
पैडल शिफ्टर्स के साथ चमड़े से लिपटी हुई 3 स्पोक मल्टीफंक्शन के साथ स्टीयरिंग व्हील।

यह भी पढ़ें: होंडा की बड़ी तैयारी: भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी लॉन्च! सामने आई जानकारी

ढिल्लन ने कहा, “हमने 2022 में कंपनी की कारों की बिक्री में 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी। हमें विश्वास है कि 2023 भी हमारे लिए बहुत अलग नहीं होगा। इस साल हम ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक और कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। हम इस साल दोहरे अंकों में विकास दर्ज करने की उम्मीद कर रहे हैं।“ नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक 5 कलर्स में आपको मिलेगी।