31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नज़र नहीं हटेगी युवराज सिंह के नई कार से! महज 7 सेकेंड में ही पकड़ती है रफ़्तार और कीमत है इतनी

Yuvraj Singh को लग्ज़री कारों का खूब शौक है, उनके गैराज में "M" बैज वाली कई हाई-परफॉर्मेंस बीएमडब्ल्यू कारें मौजूद हैं। उनका पहला ई46 एम3 था, जो आईपीएल के शुरुआती दिनों में काफी लोकप्रिय हुआ था।

2 min read
Google source verification
yuvraj_singh_bmw_car-amp.jpg

Yuvraj Singh's New BMW X7

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ ही लग्ज़री और हाई-स्पीड कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं। युवराज सिंह ने हाल ही में BMW X7 का एक टॉप-एंड वेरिएंट खरीदा है। इसके टॉप-एंड वेरिएंट को xDrive40iM Sport के नाम से जाना जाता है।

भारतीय बाजार में इस वेरिएंट की कीमत लगभग 1.19 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली फ्लैगशिप मॉडल है और इसमें कई हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं जो कि इसे सेग्मेंट में अन्य मॉडलों से बेहतर बनाते हैं।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह ने इस एसयूवी के टॉप-एंड पेट्रोल वेरिएंट को चुना है, जो स्पोर्टियर ट्रिम्स के साथ आता है और दूसरों की तुलना में काफी एग्रेसिव दिखता है। युवराज की ये नई कार Phytonic Blue कलर की है, जो कि इसके लग्जरी को अलग बनाने के साथ ही खुद को भीड़ से भी अलग करता है। 22 इंच के लाइट अलॉय व्हील से लैस इस कार में कंपनी ने पैनारोमिक सनरूफ के साथ स्पेसियश केबिन भी दिया है।


इस एसयूवी में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर युक्त ट्वीन-टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 335 Bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 8-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है जो कि सभी व्हील्स में पावर डिस्ट्रीब्यूट करता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 7 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 227 किलोमीटर प्रतिघंटा है।


जहां तक फीचर्स की बात है तो ये एसयूवी कार सराउंड व्यू कैमरा, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट, वायरलेस एप्पल कारप्ले, रिवर्सिंग असिस्टेंट, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम और बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल के साथ पार्किंग असिस्टेंट से लैस है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस चार्जिंग, ट्रैवल एंड कम्फर्ट सिस्टम, कम्फर्ट एक्सेस, वेलकम लाइट कार्पेट, रियर-सीट एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल, टेम्परेचर-कंट्रोल्ड और 5-ज़ोन कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग। बीएमडब्ल्यू ट्विन पावर टर्बो इंजन, एक्सड्राइव और अडैप्टिव 2-एक्सल एयर सस्पेंशन दिया गया है।