
नई जनरेशन Porsche 911 स्पोर्ट्स कार भारत में हुई लॉन्च, मात्र 3.5 सेकंड में पकड़ लेगी 100Km प्रति घंटा का स्पीड
नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Porsche ने भारत में अपनी स्पोर्ट्स कार porsche 911 (2019) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है। इनमें करेरा एस ( Carrera S ) और केब्रिओलेट ( Cabriolet ) शामिल हैं। यह दोनों ही वेरिएंट कंपनी की 8वीं जेनरेशन Porsche 911 कार है। बता दें इस कार को सबसे पहले 2018 LA ऑटो शो में शोकेस किया गया था। नई Porsche 911 के इंटीरियर में बदलाव किया गया है जबकि लुक और डिज़ाइन एक जैसे ही है।
नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव कार के इंजन और इसकी फ्रेम में हुआ है। इसका बोनट पहले से लंबा है और फ्रंट बंपर के डिजाइन में बदलाव किया गया है। साथ ही कार के बंपर पर स्लिम लाइन LED लाइट दी गई है, जो टर्न इंडिकेटर के काम में भी आएगी। इसके इंटीरियर में नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। कार में नया 10.9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, सेंटर कंसोल में नया गियर नॉब दिया गया है।
पावर की बात करें तो, नई पोर्श में 3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 450PS का पावर और 530Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई कार पिछले मॉडल की तुलना में 30PS ज्यादा पावर जेनरेट करती है। इंजन को नए 8-स्पीड, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसमें 7-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। पॉर्श 911 करेरा के साथ विकल्प के तौर पर स्पोर्ट क्रोनो पैकेज दिया गया है।
नई जनरेशन Porsche 911 में 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो नए फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम के साथ आता है। कंपनी की माने तो इस कार की स्पीड मात्र 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 308 किलोमीटर प्रति घंटा है। Porsche 911 Cabriolet वेरिएंट मात्र 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। स्पोर्ट्स क्रोनो पैकेज के साथ दोनों ही वेरिएंट क्रमश: 3.5 और 3.7 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेता है। इनमें एक वेरिएंट Carrera S की कीमत 1.82 करोड़ और दूसरे वेरिएंट Cabriolet की कीमत 1.99 करोड़ रुपये है।
Updated on:
11 Apr 2019 05:02 pm
Published on:
11 Apr 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
