19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत

New Kia Carens 2023: नई किआ कैरेंस 2023 आज देश में लॉन्च हो गई है। यह पिछले मॉडल का अपडेटेड वर्ज़न है और इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ नए अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे। इससे ग्राहकों को एक नया ऑप्शन भी मिलेगा।

2 min read
Google source verification
new_kia_carens_2023.jpg

New Kia Carens 2023

2023 में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियाँ देश में नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली हैं। इन्हीं में किआ (Kia) भी शामिल है। किआ इंडिया (Kia India) ने आज बिना किसी शोर-शराबे के भारत में नई किआ कैरेंस 2023 (New Kia Carens 2023) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले मॉडल के अपडेटेड वर्ज़न के तौर पर देश में पेश किया है। नई किआ कैरेंस 2023 में पिछले मॉडल के मुकाबले कई चीज़ें नई देखने को मिलेंगी। नई किआ कैरेंस 2023 को किआ इंडिया ने कुछ अपडेट्स के साथ देश में लॉन्च किया है। पिछले कुछ समय से इस कार के देश में लॉन्च होने की चर्चा चल रही थी और आज कंपनी ने इसे लॉन्च करते हुए उन सभी चर्चाओं को सच साबित कर दिया है।

नए RDE नॉर्म्स के अनुसार किए बदलाव

किआ इंडिया ने नई कैरेंस 2023 को नए RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करते हुए लॉन्च किया है। इन नए नॉर्म्स के अनुसार ही इस कार में कुछ बदलाव किए गए हैं।

डिज़ाइन और फीचर्स

नई किआ कैरेंस 2023 की डिज़ाइन में पिछले मॉडल से कोई चेंज नहीं किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो नई किआ कैरेंस 2023 में पिछले मॉडल की ही तरह सभी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इस नए वर्ज़न में सिर्फ एक नया फीचर जोड़ा है। अब इस कार के हर वैरिएंट में फुल डिजिटल कलर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। पहले यह फीचर सिर्फ मिड और टॉप स्पेक वैरिएंट्स में ही मिलता था, बेस वैरिएंट्स में नहीं।


यह भी पढ़ें- Jeep की शानदार एसयूवी Grand Cherokee खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने बढ़ाई कीमत

इंजन


नई किआ कैरेंस 2023 में अपडेटेड 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ अब पुराने 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यानि की 3 इंजन ऑप्शंस। ये तीनों इंजन नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए हैं। नई किआ कैरेंस 2023 में अब अब iMT और 7 स्पीड DCT जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी मिलेंगे।

कीमत

नई किआ कैरेंस 2023 के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये है और इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की शुरुआती कीमत 18.95 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- बिना गलती चालान कटने पर करें यह आसान काम, कैंसिल हो जाएगा चालान