
धाकड़ इंजन और लुक्स के साथ Alto 800 का नया मॉडल लॉन्च, जानें क्या है इस बार नया
नई दिल्ली: Maruti suzuki ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग कार alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी। अभी इस बात को एक महीना भी नहीं बीता और मारुति Alto 800 के नए और ज्यादा धाकड़ मॉडल को लेकर मार्केट में आ गई है। मारुति ने ऑल्टो 800 को बीएस6 नॉर्म्स से लैस कर मार्केट में लॉन्च किया है। इंजन के अलावा कंपनी ने कार के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है। मारुति ने नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो के 3 वेरिएंट्स लॉन्च किये हैं। चलिए आपको बताते हैं कि नई ऑल्टो में नया क्या है।
डिजाइन और लुक्स की बात करें तो कंपनी ने नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए हैं। इंटीरियर में ड्युअल टोन कलर थीम दी गई है यानि डैशबोर्ड और सीट दोनों ड्युअल टोन कलर थीम में मिलेंगी। कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की कमी खल सकती जो रेनॉ इस सेगमेंट की अपनी कारों में देती है। इसकी जगह इस कार में ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है जिसमें आप अपने स्मार्ट फोन को लगाकर उसे कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
नई ऑल्टो में एबीएस-ईबीडी, ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। टॉप वेरियंट में कीलेस एंट्री का भी ऑप्शन मिलेगा।
इंजन- इंजन की बात करें तो बीएस6 इंजन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लेवल पर कई बदलाव किए गए हैं। बीएस6 (BS vi norms) इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड्स में 25 पर्सेंट तक की कमी आती है। इसके अलावा आपको इस कार में पुराना 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन मिलेगा जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी की पावर देता है। इंजन5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद है। माइलेज की बात करें तो नई ऑल्टो 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कीमत- नई ऑल्टो के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी। मारुति ने इस कार को 2.93 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है जो 3.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
Published on:
24 Apr 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
