
Maruti Suzuki Discount Offer in August 2022
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकुी (Maruti Suzuki) इस महीने की अपने कारों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगस्त महीने में आप मारुति ऑल्टो से लेकर सेलेरियो तक कई कारों की खरीद पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी घरेलू बाजार में एरिना और अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप से वाहनों की बिक्री करती है। आज हम आपको अपने इस लेख में एरिना डीलरशिप द्वारा बेचे जा रहे कंपनी के सस्ती कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताएंगे।
इस महीने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और सेलेरियो के चुनिंदा वेरिएंट पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढें: नहीं मिलेगा ऐसा मौका! इस 7-सीटर फैमिली कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
ग्राहक कंपनी की टॉल ब्वॉय Maruti WagonR की खरीद पर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी इस कार पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Eeco की खरीद पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का लाभ दे रही है।
मारुति सुजुकी इसी महीने 18 अगस्त को बाजार में अपनी नई Maruti Alto K10 को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन इससे पहले कंपनी मौजूदा मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है। नई ऑल्टो 800 की खरीद पर 8,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढें: सामने आई नई Maruti Alto K10 की पहली तस्वीरें, लुक और फीचर्स बनाते हैं सेग्मेंट में बेस्ट
हालांकि कंपनी के एरिना डीलरशिप द्वारा कुछ और मॉडलों की भी बिक्री की जाती है, जिसमें Ertiga और Brezza भी शामिल हैं, लेकिन इन कारों पर कोई छूट नहीं दिया जा रहा है। बहरहाल, कंपनी जल्द ही अपनी नई ऑल्टो के साथ ही मिड साइज एसयूवी विटारा की भी कीमत का खुलासा करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई ऑल्टो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी, और इसमें कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो जानकारी दी जा रही है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है। इसलिए छूट के बारे में पूरी डिटेल के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।
Published on:
07 Aug 2022 05:04 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
