
Maruti Suzuki भारत में अपनी मिड-साइज़ SUV All New Grand Vitara को आज लॉन्च कर रही है। करीब 12 बजे के आस-पास इसकी लॉन्चिंग शुरू हो जायेगी। इस इवेंट में इस नए मॉडल की कीमत से लेकर इसके डिजाइन, इंटीरियर, स्पेस, फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी दी जायेगी। लॉन्च से पहले ग्रैंड विटारा की बुकिंग्स शुरू हो चुकी है, आप अभी भी 11,000 रुपये की कीमत पर इसको बुक कर सकते हैं। नई ग्रैंड विटारा के साथ ही कंपनी अपनी मौजूदा क्रॉस ओवर S-Cross को भी बंद करने की फैंसला लिया है। इस गाड़ी की बिक्री Nexa डीलरशिप पर अगस्त महीने से शुरू होगी।
दमदार होगा इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Grand Vitara में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता के दो तरह के इंजन का इस्तेमाल करेगी, जिसके एक वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और दूसरे वेरिएंट में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 24 से 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी, जो कि डीजल इंजन वाले एसयूवी खरीदने वालों के लिए बेहतर विकल्प होगा। माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 103 Bhp की पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन का पेट्रोल इंजन 91 Bhp की पावर और इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 79 Bhp की पावर जेनरेट करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन को कंपनी सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी।
संभावित फीचर्स और कीमत
नई ग्रैंड विटारा के फ्रंट-एंड में एक नया क्रिस्टल एक्रेलिक पैटर्न मिलता है जो कि ट्विन-डीआरएल बन जाता है। मुख्य क्लस्टर लैंप बम्पर के नीचे स्थित है। यहां तक कि रियर में भी स्लीक एलईडी टेल लैम्प्स हैं जो दिखने में काफी हद तक ट्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) से मिलते-जुलते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से मिलता जुलता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ और लेदर-क्लैड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि नई ग्रैंड विटारा की शुरूआती कीमत 9.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। नई Grand Vitara, यह एक मिड साइज़ प्रीमियम SUV होगी जोकि सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
Published on:
20 Jul 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
