30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

All New Tata Nexon: नए लुक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी नेक्सन, सामने आई जानकारी

नई Nexon में आपको नया डिजाइन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Nexon में Altroz का Platform इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Punch में भी इस्तेमाल करती है।

2 min read
Google source verification
tata_nexon_2023_front.jpg

All New Tata Nexon: भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Nexon ने ग्राहकों को काफी आकर्षित किया है,स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बिल्ट क्वालिटी की वजह से इसके खरीदने वालों की लाइन अब लंबी हो रही है। साल 2017 में पहली बार Nexon को भारत में लॉन्च किया था और कई बार इसमें छोटे-मोटे बदलाव भी किये जा चुके हैं। लेकिन अब कंपनी इस गाड़ी को पूरी तरह से नया अवतार में लेकर आ रही है। इस बार डिजाइन से लेकर इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स तक देखने को मिल सकते हैं। पिछले महीने (अक्टूबर 2022) में कंपनी ने इसकी 13,767 यूनिट्स की बिक्री की थी। आइये जानते हैं नए मॉडल में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।

Nexon में होंगे अब बड़े बदलाव

इस समय मौजूदा Tata Nexon की कीमत 7.70 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इस बार नई Nexon में आपको नया डिजाइन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Nexon में Altroz का Platform इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Punch में भी इस्तेमाल करती है।


मिलेगा ज्यादा स्पेस

नए अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किये जाने पर नई Nexon में नया डिजाइन तो नया मिलेगा ही साथ ही आपको गाड़ी में बेहतर स्पेस भी मिलेगा, ख़ासकर लेगरूम पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। नए मॉडल में ज्यादा हेडरूम देखने को मिल सकता है। इसके बाहरी डिजाइन में कर्व लुक मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 26km की माइलेज देने वाली Tata की यह सस्ती कार हो गई 20,000 रुपये तक महंगी, जानिए नई कीमतें

इंजन और पावर

नई-जेनरेशन Tata Nexon में 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। नए मॉडल में कंपनी इन दोनों इंजन को थोड़ा अपडेट कर सकती है । लेकिन इस बार Nexon में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है जिसकी वजह से यह nexon सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन सकती है।