
भारत में जल्द लॉन्च होगी Nissan Kicks, जानें फीचर्स
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो निसान किक्स पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 103 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके डीजन वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 108 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल/एएमटी गियरबॉक्स मिल सकता है।
भारत में आने वाली निसान किक्स की लंबाई 4384 मिमी, चौड़ाई 1813 मिमी, ऊंचाई 1656 व्हीलबेस 2673 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है। ग्लोबल बाजार में बिकने वाली मॉडल इससे छोटा है। इस एसयूवी में फ्रंट वी-मोशन ग्रिल, बूमेरंग शेप, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, बड़े हेडलैम्प, स्लीक फॉगलैम्प, ट्विन-फाइव-स्पोक एलॉय व्हील, शार्प एलईडी टेललैम्प्स, शानदार टेलगेट, डिफ्यूजर, नया रियर बंपर दिए जाएंगे। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में शानदार केबिन और बेहतरीन टेक्निकल फीचर्स दिए जाएंगे और इसका डिजाइन ग्लोबली बिकने वाली एसयूवी से अलग होगा।
भारत में आने वाली निसान किक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक रही कार से काफी अलग होगी। उम्मीद की जा रही है कि निसान किक्स को भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कार को भारत में कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
लॉन्चिंग के बाद इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ) और रेनॉल्ट कैप्चर ( Renault Captur ) से हो सकता है।
Published on:
19 Oct 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
