
Nissan Magnite
नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने पिछले साल ही भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई नई 4-सीटर एसयूवी मैग्नाइट (Magnite) की रिकॉर्ड प्री-बुकिंग दर्ज की है। निसान इंडिया (Nissan India) ने हाल इस बात की जानकारी दी कि कंपनी ने मैग्नाइट के लॉन्च से लेकर अब तक इस एसयूवी की 72,000 से भी ज़्यादा यूनिट्स की प्री-बुकिंग की है। इसी के साथ मैग्नाइट अब तक निसान की भारत में सबसे ज़्यादा बुक होने वाली गाड़ियों में से एक बन गई है।
अब तक 30,000 मैग्नाइट हो चुकी है डिलीवर
लॉन्च से लेकर अब तक कंपनी कुल 30,000 मैग्नाइट एसयूवी डिलीवर कर चुकी है। भारत, अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप और ओशिनिया के निसान एएमआईईओ के अध्यक्ष गुइल्यूम कार्टियर ने हाल ही में अपनी भारत यात्रा के दौरान गुड़गांव में एक डीलरशिप समारोह में एक ग्राहक को 30,000वीं निसान मैग्नाइट की चाबी सौंपकर उसे कार की डिलीवरी दी।
डिज़ाइन और फीचर्स
निसान मैग्नाइट 5 ट्रिम लेवल्स XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में उपलब्ध है। शानदार डिज़ाइन के साथ इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस एसयूवी में Apple CarPlay, Android Auto, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन टेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
निसान मैग्नाइट दो इंजन ऑप्शंस 1 लीटर एनए पेट्रोल और 1 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वैरिएंट्स में मिलती है, जिससे 98.63bhp पावर और 152Nm टॉर्क जनरेट होता है। साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
शुरुआती कीमत: 5.71 लाख रुपये।
Published on:
29 Nov 2021 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
