31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 लाख से कम कीमत ये SUV बनी Nissan के लिए गेम चेंजर, 73% बढ़ गई बिक्री

Nissan: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में निसान की Magnite की लगातार बिक्री बेहतर हो रही है, और इसी गाड़ी ने भारत में निसान की पोजीशन को मजबूत बनाए रखा है। मार्च 2023 में कंपनी ने कुल 10,519 यूनिट्स की बिक्री की है...

2 min read
Google source verification
nisaan_cabin.jpg

Nissan Motor India: भारतीय कार बाजार में इस समय कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड लगातार बढ़ रही है। कार निर्माता कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करने में लगी है। बिक्री के नतीजे भी यही बयां कर रहे हैं। मार्च महीने की बिक्री के नतीजे कार कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। बात करें निसान मोटर इंडिया की तो कंपनी ने मार्च महीने (March 2023)में काफी बेहतर सेल की है। निसान ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 94,219 गाड़ियों की थोक बिक्री दर्ज करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस दौरान 23% बढ़त के साथ 33611 वाहनों की डोमेस्टिक थोक बिक्री और 60,608 यूनिटों का निर्यात दर्ज किया है।



मार्च 2023 में कंपनी ने कुल 10,519 यूनिट्स की थोक बिक्री करते हुए 73% बढ़त प्राप्त की है, इसी तरह, घरेलू थोक बिक्री का आंकड़ा 3260 यूनिटों का रहा और 7259 यूनिटों का निर्यात किया गया। पिछले साल, मार्च 2022 के दौरान, घरेलू बाजार में 3007 यूनिटों की बिक्री हुई थी और 4976 यूनिटों का निर्यात किया गया था तथा उस माह थोक बिक्री में 31% की बढ़त दर्ज करायी गई थी।



Magnite बनी गेम चेंजर:

निसान के मुताबिक लॉन्च के बाद ही उसकी कॉम्पैक्ट SUV बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अपने सेगमेंट में एक बड़ी हित साबित हुई है, यही गाड़ी निसान के लाइट गेम चेंजर साबित हुई है। भारत के घरेलू बाजार और निर्यात बाजारों में इसने 1 लाख से अधिक प्राप्त कर ली है। यह B-SUV सेगमेंट में पसंदीदा बनकर उभरी है, घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए जिसे जापान में डिजाइन किया गया और भारत में इसका निर्माण हुआ है।



1 अप्रैल, 2023 को BS6 स्टेज 2 एमिशन नॉर्म्स (BS6 Stage 2 emission norms) के लागू होने से पहले ही, निसान ने समीक्षाधीन माह के दौरान, मैगनाइट का BS6 स्टेज 2 RDE-अनुपालक वर्ज़न बाजार में पेश कर दिया है। 2023 निसान मैगनाइट के सभी वेरिएंट्स में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं जो GNCAP 4.0 रेटिंग के साथ आते हैं।



इंजन और पावर:

इंजन की बात करें तो Nissan Magnite में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस गाड़ी की एक्स –शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Honda की नई SUV की बुकिंग हुई शुरू