
मातर् 10,000 रूपए में बुक हो रही है Toyota Glanza, 6 जून को होगी लॉन्च
नई दिल्ली: Maruti-Toyota के बीच हुए करार की पहली कार यानि Toyota a Glanza 6 जून को लॉन्च हो रही है। लॉन्चिंग से पहले डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि आधिकारिक रूप से कंपनी ने इस बारे में अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
मात्र 10000 रुपए में बुक हो रही है Glanza-
मुंबई में टोयोटा की कुछ डीलरशिप्स ने प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। मात्र 10 हजार रुपये देकर ग्लैंजा की प्री-बुकिंग कराई जा सकती है। डीलर इस अमाउंट के बदले में टोकन दे रहे हैं।
फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा ( Toyota Glanza ) और बलेनो( baleno ) में ज्यादा अंतर नहीं है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, पुश बटन स्टार्ट, नेविगेशन और वॉयस कमांड्स, प्रिसीजन कट ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, ड्युअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रिअप पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
टॉप वेरिएंट में मिलेंगे कुछ खास फीचर-
ग्लैंजा को दो G और V वेरियंट में लांच किया जाएगा। इनमें G वेरियंट लाइनअप में सबसे लोअर होगा, जबकि V वेरियंट सबसे टॉप पर होगा। ग्लैंजा के केवल 4 वर्जन G, G CVT, V और V CVT ही लांच होंगे, जो कि गियरबॉक्स पर बेस्ड होंगे। वहीं G और V वेरियंट में भी कई अलग फीचर मिलेंगे। V वेरियंट में यूवी कट ग्लासेज मिलेंगे, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप्स, लेडर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, फॉलो मी फीचर के साथ ऑटो हेडलाइट और रिवर्स कैमरा फीचर मिलेगा।
कीमत- टोयोटा को उम्मीद है कि हर महीने ग्लैंजा की 2 हजार यूनिट बेच सकेगी। आपको बता दें कि Glanza की कीमत baleno से ज्यादा होगी ।
Published on:
30 May 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
