
Renault का शानदार ऑफर, मात्र 3333 रुपए देकर घर ले जाएं ये कार, 1 लीटर में चलती है 25 किमी
दरअसल Renault भारत में तीन लाख से ज्यादा क्विड बेच चुकी है और इसीलिए कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए ये खास ऑफर लेकर है । आपको मालूम हो कि कुछ ही सालों में KWID ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लुक शानदार होने की वजह से कार पहली नजर में लोगों को पसंद आ जाती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें रेजर-एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 300 लीटर का boot स्पेस ,रिवर्स पार्किंग कैमरा और 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलता है।
माइलेज है शानदार- रेनॉ क्विड की मार्केट में शुरूआती कीमत2.76 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4.75 लाख रुपए तक जाती है। वहीं माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर में 25.17 किमी चलती है। भारतीय बाजार में यह कार मारुति की ऑल्टो को कड़ी टक्कर दे रही है।
इतना ही नहीं, आप रेनॉ क्विड ( renault kwid ) को Paytm के जरिए बुक करते हैं तो 500 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को 4 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर्स https://www.renault.co.in/offers/renault-kwid.html पर क्लिक कर सकते हैं।
Published on:
19 Jul 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
