3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भारत में कार बेचेगी चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स, जानें कब होगी कारों की डिलीवरी

इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स है। वहीं दूसरा इंजन ज्यादा पावरफुल है जिसमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल मोटर है

2 min read
Google source verification
haval h6

अब भारत में कार बेचेगी चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स, जानें कब होगी कारों की डिलीवरी

नई दिल्ली: चीन की SUV बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Great Wall Motors फाइनली इंडिया में बिजनेस शुरू करने वाली है। खबरों की मानें तो कंपनी 2021 से कारों की बिक्री भी शुरू कर देगी। आपको मालूम हो कि इंडिया में suv काफी पसंद की जाती है और ऑटोमोबाइल सेक्टर का ये मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है शायद यही वजह है कि चायनीज कंपनी ने भी भारत में बिजनेस का सोचा।

आपको बता दें कि कंपनी भारत में लोगों की पसंद और जरूरत के हिसाब से suvबनाने की बात कर रही है ताकि वो कंप्टीशन का फायदा उठा सकें। ग्रेट वॉल भारत में Haval H6 के साथ एंट्री करेगी जिसे 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा।कंपनी ने गुजरात में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए 8000 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है। कंपनी का पूरा फोकस भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल को लॉन्च करना होगा।

Haval H6 के डायमेंशन करी बात करें तो इसकी लंबाई 4649mm, चौड़ाई 1852mm और ऊंचाई 1710mm है। इसमें 2680mm का व्हीलबेस मिलता है। इस एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर और हुंडई टक्सन से होगा। बड़ा व्हीलबेस होने की वजह से इसके फ्रंट और रियर सीट में काफी अच्छा लैग-रूम मिलता है।

इंजन- पावर के मामले में Haval H6 जीप कंपास से कहीं ज्यादा आगे है वहीं हुंडई टक्सन के लगभग बराबर ही है। Haval H6 दो तरह के इंजन ऑप्शन साथ आती है। पहला 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन है जो 5600 rpm पर 161 BHP का पावर और 1400-3000 rpm पर 280 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स है। वहीं दूसरा इंजन ज्यादा पावरफुल है जिसमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल मोटर है जो 5500 rpm पर 188 BHP और 2000-3200 rpm पर 340 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

कीमत-Haval H6 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होगी इसलिए उम्मीद है कि छोटे इंजन की कीमत 15 लाख रुपए के लगभग होगी और ज्यादा पावरफुल इंजन की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास होगी।