
नई दिल्ली: हमारे देश में बड़ी कार का क्रेज हमेशा से रहा है। स्टेटस सिंबल बन चुकी बड़ी SUV कीमत में ज्यादा होती है यही वजह है कि सभी इन कारों को नहीं खरीद पाते लेकिन अब Renault ने ऑफिशियली एक ऐसी suv लॉन्च की है जिसे सबसे सस्ती suv कहा जा सकता है। दरअसल duster की लॉन्चिंग के 6 साल बाद अब कंपनी ने इसका एंट्री लेवल ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट RXS trim लॉन्च कर रही है। इस कार की कीमत दिल्ली के शोरूम में 9.95 लाख रुपए होगी जो इसे अब तक की सबसे सस्ती suv बनाती है।बाजार में फिलहाल कॉम्पैक्ट SUV इससे कम
Published on:
17 Jul 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
