10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार को रस्ट और स्क्रैच प्रूफ बना देगी ये सस्ती सी कोटिंग, चमक ऐसी कि नई कार भी खाएंगी मात

टेफलोन कोटिंग एक तरह का पेंट प्रोसेस है जो कि आपकी कार के लिए बेहद ही जरूरी है।इसे एंटी रस्ट के नाम से भी जाना जाता है।

2 min read
Google source verification
car shine

कार को रस्ट और स्क्रैच प्रूफ बना देगी ये सस्ती सी कोटिंग, चमक ऐसी कि नई कार भी खाएंगी मात

नई दिल्ली: जब भी आप डीलरशिप से नई कार खरीदते हैं तो आपकी कार को तैयार करने के लिए डीलरशिप आपसे कुछ वक्त मांगता है। इस दौरान डीलरशिप में कार के एक्स्ट्रा पाटर्स, एक्सेसरीज आदि लगाये जाते हैं। इसी दौरान आखिरी में टेफलोन कोटिंग भी की जाती है। आपको बता दें कि, टेफलोन कोटिंग एक तरह का पेंट प्रोसेस है जो कि आपकी कार के लिए बेहद ही जरूरी है।इसे एंटी रस्ट के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तरह का बेहद ही मजबूत केमिकल होता है जिसकी कोटिंग आपकी कार के बॉडी पर एक परत ही तरह लगा दी जाती है जो कि आपकी कार को किसी भी प्रकार के स्क्रैच आदि से बचाता है।

दरअसल ये कार की बॉडी पेंट पर एक मजबूत सतह की तरह लगाया जाता है जो कि कार के पेंट को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। इसके अलावा इससे कार की बॉडी में एक अलग तरह ही चमक भी दिखती है। ये कार के पेंट की लाईफ को और भी बेहतर कर देता है। टेफलोन कोटिंग कार के भीतर भी की जाती है।
वॉशिंग:

टेफलोन कोटिंग प्रॉसेस का सबसे पहला चरण होता है कार की वॉशिंग। कार को माइल्ड शैम्पू से पहले खूब अच्छी तरह से धुला जाता है ताकि कार की बॉडी पर किसी भी प्रकार की धूल मिट्टी आदि न लगी हो। कार के फाइबर पार्ट को भी ठीक प्रकार से धुला जाता है। कार की वॉशिंग के बाद उसे ठीक प्रकार से सुखाया जाता है। मुलायम कपड़े से कार की बॉडी को पोछा जाता है ताकि बॉडी पर किसी भी प्रकार की कोई गंदगी न रहे।
पॉलिशिंग:

धुलाई के बाद नंबर आता है कार की पॉलिशिंग का, इसके लिए 3M वैक्स का प्रयोग किया जाता है।जो कि कार की बॉडी को एक अलग ही चमक देता है।इसके बाद ही आखिर में कार पर टेफलॉन कोटिंग की जाती है।

टेफलॉन कोटिंग:

इसके लिए टेफलोन कैमिकल को पूरी कार एक मुलायम कपड़े से लगाया जाता है। ये कैमिकल बहुत ही अजीब गंध वाला होता है लेकिन एक बार जब ये सूख जाता है तो गंध अपने आप ही गायब हो जाती है।कार पर इस केमिकल को लगाने के बाद कार को सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है।

टेफलॉन सूखने के बाद सूखे कपड़े से कार को तबतक पोछा जाता है जबकि कि चमकदार लेयर न दिखने लगे। इस प्रकिया में काफी मेहनत करनी पड़ती है और ये हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। इसलिए कुछ लोग इस प्रॉसेस में कपड़े के बजाय पॉलिशिंग इक्यूपमेंट का प्रयोग करते हैं।
टेफलॉन कोटिंग के फायदे: