6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai का शानदार ऑफर, बिना पैसा खर्च किए घर ले जा सकेंगे Santro और Creta , जानें पूरा ऑफर

hyundai का शानदार ऑफर बिना डाउनपेमेंट घर ले जाएं कार

2 min read
Google source verification
hyundai

हुंडई

नई दिल्ली: अगर आप Hyundai की कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको इससे बेहतरीन मौका नहीं मिलेगा। दरअसल महिन्द्रा और Skoda के बाद अब hyundai भी अपने ग्राहकों के लिए कार लीज का ऑफर लेकर आई है। इस सर्विस के लिए हुंडई ने ALD ऑटोमोटिव से करार किया है। इस करार के तहत ALD ऑटोमोटिव से हुंडई की कारें 2 से 5 साल के लिए लीज पर ली जा सकती है। पहले फेज में यह सर्विस बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नै, हैदराबाद, मुंबई और NCR में उपलब्ध होगी।

महंगी विदेशी मोटरसाइकिलों की छुट्टी करेगी ये देसी बाइक, 100 किमी का देगी माइलेज

इस सर्विस के तहत कार लीज पर लेने के लिए ग्राहक को न कोई डाउन पेमेंट देने की जरूरत होगी। और ना ही किसी तरह का एडवांस देना होगा । सस्ते मंथली रेंट पर मिलने वाली इन कारों को लेने में किसी भी तरह का फाइनेंशियल रिस्क नहीं होगा। इतना ही नहीं लीज पर मिलने वाली इन कारों में कार मेंटेनेंस और इंश्योरेंस भी शामिल होगा।

आपको बता दें कि hyundai से पहले भारत में Mahindra और skoda ने भी इस तरह की सर्विस शुरू की है। भारत में भले ही ये सर्विस नई है लेकिन खबरों की मानें तो विदेशों में ये कार लीजिंग का बिजनेस काफी पापुलर है। भारत में भी व्हीकल लीजिंग बिजनेस ग्रोथ कर रहा है फ़िलहाल यह ग्रोथ सिर्फ 1 फीसदी है जबकि विकसित देशों में यह 45 फीसदी है।

मात्र 7999 रुपए में खरीद सकते हैं yamaha की लाखों की बाइक, देखें वीडियो

hyundai इस सर्विस के तहत elite i10, Grand I10 से लेकर creta और santro जैसी कारें उपलब्ध हैं। कार का मॉडल शहर पर निर्भर करता है।