20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतने रू खर्च कर एक दिन के लिए लग्जरी कार ‘लिमोजिन’ के मालिक बन सकते हैं आप

लग्जरी कार लिमोजिन हमारे यहां कम ही दिखती है और इसकी बड़ी वजह है इसका साइज और कीमत। ट्रैफिक की वजह से इतनी लंबी गाड़ी

2 min read
Google source verification
limousine

इतने रू खर्च कर एक दिन के लिए लग्जरी कार 'लिमोजिन' के मालिक बन सकते हैं आप

नई दिल्ली : अगर आप उन लोगों में से हैं जो लिमोजिन की शाही सवारी का सपना देखते हैं लेकिन कहने से भी डरते हैं क्योंकि लिमोजिन (limousine) खरीदना सबके बस की बात तो है नहीं। खैर अगर आप चाहें तो एक दिन के लिए इस आलीशान गाड़ी को अपनी बना सकते हैं। दरअसल दिल्ली की एक कार रेंटल कंपनी Eco Limos India, ने Chrysler 300C को इम्पोर्ट किया है। इस गाड़ी को लीगली लिमोजिन में मोडीफाई किया गया है। Eco Limos इस कार को किराए पर दे रही है। शादी हो या कोई मौका अगर आप इस कार को किराए पर लेना चाहते हैं तो सिर्फ 10000 रू खर्च करके आप इस कार को एक दिन के लिए अपनी बना सकते हैं।

किसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये

तस्वीर में दिख रही गाड़ी में 4 दरवाजे हैं। इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड, कंसोल, पैनल सब ओरिजिनल है यहां तक कि स्टीयरिंग Chrysler 300C का ओरिजनल है इस पर लोगो भी लगा हुआ है।

ऐसे हैं फीचर्स-

मोडिफिकेशन के बाद इस गाड़ी में काफी सारे इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं।गाड़ी के अंदर लगे रियर मिरर को स्क्रीन में बदल दिया गया है, वहीं एक रूफ माउंटेड कंट्रोल पैनल है जो कि गाड़ी को कंट्रोल करता है।

'इंडीजल' बढ़ाएगा गाड़ी का माइलेज, नहीं होगा पॉल्यूशन

गाड़ी के अंदर 8 लोगों के बैठने के लिए सोफा सीट्स लगी है। इसके अलावा गाड़ी में ऑटोमैटिक ब्लाइंड्स, रियर कंट्रोल में इंटरकॉम की फैसिलिटी भी है जिससे कि ड्राइवर से बात कर सकते हैं। इन सबके अलावा गाड़ी में मिनी बार और रेफ्रिजरेटर भी है। गाड़ी की रूफ को स्टारी फील देने के लिए led लाइट्स का यूज किया गया है।

आपको बता दें कि इस गाड़ी का माइलेज 6kmph हैं। तो अब जब चाहें आप लिमोजिन वाला अपना सपना पूरा कर सकते हैं।