22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी दुनिया में सिर्फ इस भारतीय के पास है यह लग्जरी कार, कीमत में आ जाएंगी कई Audi कार

भारत के ये बिजनेसमैन कई ऐसी कारों के मालिक हैं, जिनकी कंपनी कुछ ही यूनिट का प्रोडक्शन करती है।

less than 1 minute read
Google source verification
bugatti_chiron-amp.jpg

Bugatti Chiron

दुनिया भर में लग्जरी वाहनों को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है, और बॉलीवुड अभिनेताओं के पास हम बुगाटी होने की अफवाहें अक्सर सुनते रहते हैं, लेकिन आपको बता दें, कि भारत में ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसके पास Chiron हो। कुल मिलाकर इस दुनिया में एक ही भारतीय है जिसके पास Bugatti Chiron है, और यह संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं।


इनके गैराज में सबसे महंगी कार

रियल-एस्टेट व्यवसायी मयूर टेक्सास में रहते हैं, इन्होंने कई साल पहले चिरोन को खरीदा था। फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है, कि चिरोन को खरीदने के लिए इन्होंने कितनी कीमत चुकाई हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है। Chiron उनके गैरेज में सबसे महंगी और सबसे पॉवरफुल कार है, और इसमें 8.0-लीटर क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन दिया गया है, जो 1,479 बीएचपी की पॉवर और 1,600 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।


कई शानदार कारों के मालिक मयूर

यहां दिलचस्प बात यह है, कि दुनिया भर में सिर्फ लगभग 100 Bugatti Chirons हैं, जो इस मॉडल को काफी आकर्षक और दुर्लभ बनाती हैं। वहीं Chiron के मालिक भारतीय मयूर के पास इसके अलावा भी भी कई कारें हैं। जिनमें रोल्स रॉयस फैंटम डीएचसी, Rolls Royce की कनवर्टिबल भी शामिल है।


इसके अलावा इनके पास लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर स्पाइडर समेत कई कन्वर्टिबल कारें हैं। वहीं मयूर McLaren P1 के भी मालिक हैं। यह एक लिमिटेड प्रोडक्शन हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है, जिसकी दुनिया भर में केवल 375 यूनिट हैं। P1 का ड्राइवट्रेन काफी जटिल है, और यह 3.8-लीटर पेट्रोल इंजन और एक हाइब्रिड सिस्टम से लैस है, जो 916 पीएस पॉवर का उत्पादन करता है।