
Renault Kwid
नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने भारत में हाल ही में भारतीय मार्केट में 10 साल पूरे किए हैं। इसी मौके पर कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उनकी कार Kwid को भारत में शानदार रेस्पॉन्स मिला है। Kwid की भारतीय मार्केट में सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग से अब तक कंपनी इस कार की 4 लाख से भी ज़्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।
भारतीय मार्केट के लिए खास तौर से डिज़ाइन
Renault Kwid को पहली बार 2016 में Global NCAP टैस्ट में निराशाजनक 1 स्टार रेटिंग मिली थी। उसी साल इसे भारत में भी लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कहा है कि तब से उन्होंने कार में भारतीय मार्केट के लिए खास तौर पर डिज़ाइनिंग बदलाव किए हैं। इसके लिए इसमें फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस में साइड बॉडी एयरबैग भी जोड़े। बाद में इसे लैटिन एनसीएपी टैस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली थी।
बजट फ्रेंडली और शानदार माइलेज
Renault Kwid की एसयूवी जैसी डिज़ाइन से इसे एक बेहतरीन लुक मिलता है और फीचर्स के मामले में भी यह एक अच्छी कार है। इन सब के बाद भी यह भारतीय मार्केट में एक बजट फ्रेंडली कार है और 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसी के चलते Kwid लोगों के बीच एक लोकप्रिय और लॉन्चिंग से अब तक 4 लाख से भी ज़्यादा यूनिट्स बेच चुकी हैं।
Published on:
17 Nov 2021 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
