
खस्ताहाल पाकिस्तान को नीलाम करनी पड़ रही है प्रधानमंत्री की कारें, जानें बिक रही हैं कौन-कौन सी कारें
नई दिल्ली: पाकिस्तान की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और नए बने प्रधानमंत्री इमरान खान इन हालात से निपटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अपने इन्हीं तरीकों में अगला कदम है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कारें हेलीकॉप्टर नीलाम करने का फैसला। जी हां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास में बेकार पड़ी कारों, प्लेन और यहां तक की भैंसों को अब नीलाम किया जाएगा। पहले चरण में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों की नीलामी की गई है। आपको मालूम हो कि इस नीलामी के लिे 100 कारों को नीलामी के लिए रखा गया लेकिन इन कारों में सिर्फ 62 कारों की ही बिक्री हो पाई। इसलिए इस नीलामी को बहुत सफल नहीं कहा जा सकता। कारों के बाद अब अगले चरण में हेलीकॉप्टरों की नीलामी होगी।
सस्ती कारों का रहा बोलबाला-
लोगों ने सस्ती और मध्यम रेंज की कारें खरीदीं। कई कारें तो बेहद ही पुरानी थी, इन्हें प्रधानमंत्री द्वारा कभी इस्तेमाल नहीं किया गया।
इन शानदार कारों को नहीं मिला खरीददार-
नीलामी के लिए गए सभी लोगों की नजर उन दो मर्सडीज मेबैच एस-600एस पर थी, जिन्हें 2016 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समय खरीदा गया था। लेकिन सरकार ने इनकी कीमत इतनी ज्यादा रखी थी, कि लोग कीमत सुनकर हंसने लगे। जी हां, प्रत्येक मर्सडीज मेबैच एस-600एस के लिए 13 लाख डॉलर से बोली की शुरुआत हुई। नतीजा यह हुआ की इन कारों को खरीदने के लिए कोई आगे ही नहीं आया। इसके अलावा सात बीएमडब्ल्यू और 1993 की 14 मर्सडीज बेंज़ एस-300 भी नहीं बिकी।
आपको बता दें कि भले ही इमरान इन तरीकों-
से पाकिस्तान के खजाने में कुछ पैसे इक्ट्ठे करने की कोशिश कर रहे हों लेकिन लोगों का कहना है कि नीलामी पहले भई होती थी इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन पाक पीएम को अपने खर्च पर लगाम लगानी चाहिए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान ने ट्रैफिक से बचने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था जिसकी वजह से उनके विरोधी उन्हें खर्च कम करने की सलाह दे रहे हैं।
Published on:
24 Sept 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
