1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी में भी आपके कार को ‘कूल’ रखेगा ये छोटू Solar Fan, कीमत महज 448 रुपये

Car Exhaust Fan: इस वेंटिलेटर फैन की ख़ास बात ये है कि ये सूर्य की रोशनी से चलता है और इसके लिए आपको कार के मैकेनिज्म या वायरिंग से छेड़छाड़ करने की भी कोई जरूरत नहीं है। इसे आसानी से कार के विंडो पर लगाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये छोटा सा एग्जास्ट फैन महज 10 मिनट के भीतर ही कार के केबिन को ठंडा करने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
car_solar_fan-amp.jpg

Paxos Solar Car Ventilator

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, देश के अलग-अलग हिस्सो में पारा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में धूप में कार की सवारी करना कितना मुश्किल है, ये हम सभी जानते हैं। ड्राइविंग के समय एयर कंडिशन (AC) के इस्तेमाल से आप कार के केबिन को तो ठंडा रख सकते हैं, लेकिन पार्किंग में खड़ी कार को कूल रखना बेहद ही मुश्किल होता है। ख़ासकर तब, जब आपको अपनी कार पार्क करने के लिए कोई छाएदार जगह या शेड न मिले। लेकिन आज हम आपको एक बेहद ही किफायती डिवाइस के बारे में बताएंगे, जो कड़ी धूप में खड़ी कार को भी कूल-कूल रखेगा।

हम बात कर रहे हैं सोलर पावर्ड कार वेंटिलेटर फैन की, दरअसल इसे चलाने के लिए किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक पावर की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने कार के विंडो पर आसानी से लगा सकते हैं और ये सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर चलता रहता है। इसे लगाने के लिए न तो कार को किसी मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत है और न ही किसी तरह के वायरिंग से छेड़छाड़ करने की। छोटा सा वेंटिलेटर फैन किसी एग्जॉस्ट की तरह काम करता है, जो कि कार के केबिन से गर्म हवा को बाहर निकालता है।

यह भी पढें: Mahindra का ये ट्रैक्टर जबरदस्त फीचर्स से है लैस! इन ख़ास खेतों में होगा इस्तेमाल

Paxos कंपनी का ये सोलर पावर कार ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार इसकी कीमत महज 448 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि ये छोटा सा एग्जास्ट फैन महज 10 मिनट के भीतर ही कार के केबिन को ठंडा करने में सक्षम है। इस फैन के बैकसाइड के पैनल पर जैसे ही सूर्य की रोशनी पड़ती है कार का फैन चलना शुरू हो जाता है। इसे कार के विंडो शील्ड पर आसानी से फिट किया जा सकता है। इस वेंटिलेटर फैन का एक हिस्सा कार के बाहर निकला होता है, जिससे गर्म हवा बाहर की ओर फेंकी जाती है।

यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि इसका इस्तेमाल ब्लैक टिंटेड विंडो पर नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ये सूर्य की रोशनी को भीतर आने से रोकता है। ये न केवल कार के केबिन के गर्म हवा को बाहर निकालता है, बल्कि देर तक बंद पड़ी कार में उठने वाली बदबू से भी राहत देता है। जब कार के भीतर का तापमान नार्मल रहेगा तो आपको बार-बार AC चलाने की भी जरूरत नहीं होगा और इससे कार का माइलेज भी बेहतर होगा।