
Neetu Singh buys a Maybach GLS
Neetu Singh Buys Mercedes Maybach GLS600 SUV: बॉलीवुड और लग्जरी कारों का साथ हमेशा से ही रहा है। आये दिन खबरें सुनने में आती रहती हैं कि इस स्टार ने कार खरीदी उस स्टार ने वो कार खरीदी। खैर अपने समय की लोकप्रिय एक्ट्रेस और एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने अपने लिए नई मर्सिडीज-बेंज मायबैक जीएसएस 600 सुपर लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत 3 करोड़ (एक्स शोरूम)रुपये है। वैसे मर्सिडीज की इस लग्जरी मॉडल को पहले भी कई स्टार्स ने ख़रीदा है। यह एक ऐसी गाड़ी है जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। वैसे आपको बता दें कि अभी अजय देवगन और दीपिका पादुकोण ने भी इस लग्जरी एसयूवी को खरीदा है। आइये जानते हैं आखिर इस कार में ऐसा क्या है जिसके पीछे स्टार्स इतने दीवाने हैं।
हाल ही में नीतू सिंह को नई Mercedes-Maybach GLS600 एसयूवी डिलीवर हुई है। साल 2021 में मर्सिडीज बेंज की यह कार भारत में आई थी और यह सोल्ड आउट हो गई थी। बीते दिनों इसके 2023 मॉडल को पेश किया गया और इसकी बुकिंग शुरू हुई। नीतू सिंह को नई वाली मायबैक GLS 600 डिलीवर हुई है। इस कार का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें स्पेस की बिलकुल भी दिक्कत नहीं है।
पावरफुल इंजन और फीचर्स
सबसे बात इंजन करें इंजन की तो Mercedes-Maybach GLS600 में 4.0 लीटर V8 इंजन के साथ ही 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम लगा है, जो कि 557 PS की पावर और 730 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस यह लग्जरी एसयूवी 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। भारत में इसका एक ही वेरिएंट उपलब्ध है। यह CBU के रूप में भारत में बेचीं जाती है।
यह 4 और 5 सीटर ऑप्शन में है। खास बात यह है कि इस कार में एक फ्रिज के लिए भी जगह मिलती है। अन्य फीचर्स की की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड मसाज सीट्स, इलेक्ट्रोनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूप, नप्पा लेदर अपहॉल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा, 8 एयरबैग्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: कार डीलर ने ग्राहक को बेचा Seltos का पुराना मॉडल, लगा 16 लाख का जुर्माना!
Published on:
06 Mar 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
