
range rover velar
रेंज रोवर दुनिया में अपनी लग्जरी कारों के लिए फेमस है। इस साल मार्च में हुए जेनेवा मोटर शो में कंपनी ने अपनी नई लग्जरी एसयूवी वेलार को शोकेस किया था। हाल ही में इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब इस कार के लॉन्चिग को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेंज रोवर भारत में अगले माह 21 सितंबर 2017 को इस कार कीमतों का खुलासा कर देगी। एक्सपर्ट के अनुसार भारत में इस कार की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। इसके कॉम्पीटिटेर की बात करें तो आॅटो मार्केट में यह कार अपने सेगमेंट में Audi Q7 और BMW X5 को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।
जब इसकी कीमत इतनी अधिक आंकी जा रही है तो जाहिर सी बात इसके इंजन और पॉवरस्पेसिफिकेशन में भी दम होगा। बताया जा रहा है कि भारत में रेंज रोवर की नई वेलार एसयूवी 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह कार 2.0 litre Ingenium turbocharged diesel (D180) इंजन के साथ 177 hp की पॉवर और 430 Nm का टार्क जनरेट करती है।
वहीं 3.0 litre V6 twin turbocharged diesel (D300) इंजन के साथ यह 296 hp पॉवर के साथ—साथ 700 Nm टार्क देती है जबकि 2.0 litre Ingenium petrol engine (P250) इंजन के साथ यह 246 hp की पॉवर और 365Nm का टार्क जनरेट करती है। इन सभी इंजनों को 8-speed automatic gearbox से जोड़ा गया है जो कि सभी व्हील ड्राइव को समान पॉवर प्रदान करता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रफिक्स और लंबा बोनट दिया गया है जो वेलार एक्सटीरियर डिज़ाइन वाला है। इस कार को कंपनी ने बेहतरीन लुक के साथ पावरफुल भी बनाया है। इसमें आकर्षक फ्रंट के साथ कंपनी ने स्लैंडर फुल-एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं। इसके साथ ही कार के केबिन में बिल्कुल नया टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 10-इंच का है और हाई-डेफिनेशन है।
Published on:
29 Aug 2017 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
