
अमिताभ और कैटरीना के बाद अब रैपर बादशाह ने खरीदी करोड़ों की कार, जानें क्या है फीचर्स
नई दिल्ली: बॉलीवुड और शानदार महंगी कारों का सीधा कनेक्शन है जो जितना ब़ड़ा उतनी ही शानदार उसकी कार। अब कैटरीना, प्रियंका, अमिताभ और संजय दत्त के बाद रैपर बादशाह ने भी नई कार खरीदी है। और बादशाह ने बॉलीवुड की फेवरेट rolls royce खरीदी है।
View this post on InstagramIts been a long journey. Welcome to the family :) @rollsroycecars @rollsroyceindia @rollsroycewraith
A post shared by Badshah (@badboyshah) on
बादशाह ने 6.46 करोड़ की नई rolls royce wraith खरीदी है। बादशाह ने परिवार के साथ अपनी नई कार की पिक्चर शेयर की। चलिए आपको बताते हैं करोड़ों की इस कार के फीचर्स जिनकी वजह से ये कार बॉलीवुड के लोगों की फेवरेट है।
यह कार अपने दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार लुक के लिए भी पहचानी जाती है। लुक्स की बात करें तो बादशाह ने सफेद रंग की Rolls Royce Wraith खरीदी है जो एक सुपर लग्जरी कार है। कार के इंटीरियर्स भी काफी आकर्षक हैं। कार के अंदर ब्लैक एंड व्हाइट कलर का बहुत ही शानदार इस्तेमाल किया गया है।
इंजन और पॉवर- ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम वाली इस कार में 6.6-लीटर V12 इंजन दिया गया है। जो कि 624 हॉर्स पॉवर की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 4.6 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
Published on:
02 May 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
