
फ्री में अपने घर पर ठीक कर सकते हैं कार डेंट, वो भी इस मामूली सी चीज से
नई दिल्ली: अगर आप कार चलाते हैं तो आपको अच्छी तरह से पता होगा कि कार की मेंटेनेंस में हर साल लाखों का खर्च आ जाता है, इस खर्चे में आधा तो सिर्फ कार के डेंट ठीक करवाने में हो जाता है। आपकी कार मेटल शीट से बनी होती है ऐसे में एक हल्की सी ठोकर भर से इसपर डेंट पड़ जाता है। जब आप इसे मैकेनिक के पास ले कर जाते हैं तो वो आपसे डेंट ठीक करने के नाम पर अच्छी-खासी रकम वसूलता है, अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठकर ही अपनी कार से डेंट निकाल सकते हैं।
अपनी कार से डेंट निकालने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने जरुरत नहीं है और ना ही इसके लिए आपको मार्केट से कोई ऐसी चीज खरीदनी पड़ेगी जो काफी महंगी है। आपको बस अपने घर के नल से एक भगोने में भरा हुआ पानी लेना है और बस इसी से आपका काम हो जाएगा। अब आप सोच रहे हैं कि आखिर पानी से डेंट कैसे निकाल सकते हैं तो हम आपको बता दें कि बड़ी आसानी से ऐसा किया जा सकता है ।
ऐसे निकालते हैं कार से डेंट
इसके लिए आपको एक भगोने में एक लीटर से कुछ ज्यादा मात्रा में पानी लेना है और इसे गर्म करना है। बता दें कि जब आप पानी गर्म कर रहे होते हैं तो आपको ध्यान रखना होता है कि जैसे ही ये पानी खौलने लगे आपको तुरंत ही इसे चूल्हे से उतार लेना होगा। अब आपको बस इस गर्म पानी को लेकर थोड़ा सा ठंडा करना है। अब आपको अपनी कार के उस हिस्से में इस पानी को डालना है जहां डेंट लगा होता है, और इसे कुछ देर के लिए छोड़ देना है।
इसके बाद आपको अपने हाथ से ही इस डेंट को पीछे से ढकेलना है या फिर आप इस डेंट को सक्शन कप से बाहर की तरफ खींच सकते हैं। ऐसा करने से डेंट तुरंत तुरंत ही ठीक हो जाता है और बस आप पॉलिश करके अपनी कार को नया जैसा लुक दे सकते हैं।
Published on:
22 May 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
