scriptसस्ती हो गई है आपकी फेवरेट Renault Duster AMT, नई कीमत जानकर नहीं होगा यकीन | Renault Duster AMT updated model is cheaper than old one | Patrika News
ऑटोमोबाइल

सस्ती हो गई है आपकी फेवरेट Renault Duster AMT, नई कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

खास बात यह है कि कंपनी ने नई कार में ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड किट में शामिल नहीं किया गया है, जबकि एबीएस फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।

नई दिल्लीFeb 06, 2019 / 01:52 pm

Pragati Bajpai

duster

सस्ती हो गई है आपकी फेवरेट Renault Duster AMT, नई कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली: Renault ने अपनी शानदार suv डस्टर का अपडेटेड वेरियंट बाजार में उतारा है। अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने कई सारे फीचर्स जोड़े हैं। इन बदलावों के बाद अब रेनॉ डस्टर का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट सस्ता हो गया है।

फीचर्स की बात करें, तो नई डस्टर में अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो अब ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। खास बात यह है कि कंपनी ने नई कार में ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड किट में शामिल नहीं किया गया है, जबकि एबीएस फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।

आपको बता दें कि अब डस्टर RxE, RxS और RxZ जैसे तीन वेरियंट में उपलब्ध है। RxS डीजल-AMT वेरियंट शामिल किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने 12.33 लाख रुपये कीमत वाले 110PS पावर वाले RxZ AMT वेरियंट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा डस्टर के एंट्री लेवल वेरियंट 85PS पावर वाले डीलज स्टैंडर्ड और मिड वेरियंट पेट्रोल RxL को बंद कर दिया गया है।

पेट्रोल RxL की जगह पेट्रोल-मैन्युअल RxS वेरियंट को शामिल किया है। पेट्रोल RxS वेरियंट पहले सिर्फ सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध था। एसयूवी का ऑल वील ड्राइव (AWD) वेरियंट अभी भी टॉप वेरियंट 110PS पावर वाले RxZ डीजल में ही उपलब्ध है।

मार्केट तहलका मचाने आ रही है Bajaj Pulsar NS200, लुक्स और रंग देख बुलेट और हार्ले को भूल जाएंगे

इंजन-इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 106PS का पावर जनरेट करता है। एसयूवी में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 85PS और 110PS पावर के दो वेरियंट में उपलब्ध हैपेट्रोल वेरियंट में 5-स्पीड मैन्युअल या सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। 85PS पावर वाले डीजल इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। 110PS पावर वाले डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है।

Home / Automobile / सस्ती हो गई है आपकी फेवरेट Renault Duster AMT, नई कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो