18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Renault Duster Facelift भारत में लॉन्च, कीमत है महज 7.99 लाख

Renault Duster Facelift आखिरकार भारत में हुई लॉन्च कार के डिजाइन में किया गया है जबरदस्त बदलाव इस कार में पिछली कार के मुकाबले जोड़े गए हैं 25 फीचर्स

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली:Renault ने सोमवार को नई Duster Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि काफी समय से इस कार का इन्तजार किया जा रहा था। दरअसल मार्केट में कार लगातार लॉन्च हो रही हाईटेक SUV's को टक्कर देने के लिए कंपनी ने रेनॉ डस्टर का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 7.99 लाख से 12.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस एसयूवी को 9 वेरियंट में बाजार में उतारी गया है, जिनमें 3 पेट्रोल और 6 डीजल इंजन में उपलब्ध हैं।

Hyundai भारत में लॉन्च करेगी स्मार्ट EV, कीमत भी होगी बेहद कम

इंजन

फेसलिफ्ट डस्टर के दोनों इंजन अभी तक उपलब्ध मॉडल से ही लिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं।

डस्टर का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आता है। इसका कम पावर वाला वर्जन 85hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस वर्जन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। ज्यादा पावर वाला वर्जन 110hp का पावर और 245Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस वर्जन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

Extended Warranty के नाम पर कहीं चूना तो नहीं लगा रही कार कंपनी, जानें इसके बारे में सबकुछ

लुक

डस्टर फेसलिफ्ट को नए जैसा लुक देने के लिए कंपनी ने इस कार में क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। इसका बोनट अभी तक मौजूद मॉडल से ऊंचा है, ताकि फेसलिफ्ट डस्टर पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन नॉर्म्स (पैदल यात्री सुरक्षा मानदंड) पर खरी उतरे। नई डस्टर दो नए कलर्स- कैस्पियन ब्लू और महोगैनी ब्राउन में पेश की गई है।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग