
पहली बार सामने आया नई Renault Duster का लुक, BS-6 इंजन से की जाएगी अपडेट
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी रेनॉ Renault अपनी पॉपुलर SUV renault duster को नये अवतार में पेश करने की तैयारी में है। दरअसल नई डस्टर की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिनमें आप इसके नये और अपग्रेड लुक को साफ़ देख सकते हैं। लीक हो रही तस्वीरें नई डस्टर के टेस्ट रन के दौरान की हैं।
नई डस्टर की लीक हुई इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि कार के फ्रंट वाले हिस्से को नई तरह से डिजाइन किया गया है। कार के बोनट वाले हिस्से को फिर से डिजाइन करके नये स्टाइल में बनाया गया। नई एसयूवी में नई ग्रिल और हेडलैम्प में हल्के बदलाव के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इस कार की हेडलाइट में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
डस्टर को नया लुक देने के लिए इसमें नये डिजाइन के एलॉय व्हील्स के साथ पीछे वाले गेट पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी है। अभी इस कार के इंटीरियर के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई SUV के कार इंटीरियर में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए जाएंगे।
इंजन
जानकारी के मुताबिक़ इस कार में डस्टर का 110hp पावर वाला 1.5-लीटर K9K डीजल इंजन लगाया जाएगा लेकिन इसे बीएस6 से अपडेट किया जाएगा। बीएस6 नॉर्म्स के हिसाब से होने की वजह से इस कार में प्रदूषण कम हो जाएगा साथ ही ईंधन के खपत भी कम हो जाएगी।
Published on:
10 Jun 2019 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
