13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Renault Kwid Second Anniversary Edition भारत में हुआ लॉन्च, हुए है ये नए बदलाव

इस कार ने भारत में अपने सफर के दो साल पूरे कर लिए है और इस मौके पर रेनो ने क्विड का 'सेकेंड एनिवर्सिरी एडिशन' लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 27, 2017

Kwid

Renault Kwid Second Anniversary Edition

भारतीय आॅटोमोबाइल मार्केट में पिछले कई वर्षो से मारुति सुजुकी का एकछत्र राज रहा है और मारुति आॅल्टो 800 देश की सबसे पसंदीदा कार के तौर पर उभर कर सामने आई है। लेकिन हाल के आंकड़ो की बात करें तो आॅल्टो 800 को किसी कार ने टक्कर दी है तो वह रेनो की मोस्ट पॉपुलर क्विड। क्विड को दो साल पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया था और तब से लेकर अब तक उसका जलवा कायम है।

अब छोटे सेगमेंट में लोगों को पहली पंसद के तौर पर क्विड का नाम लिया जा रहा है। इसने न केवल मारुति की कारों को टक्कर दी बल्कि हुंडई जैसी बड़ी कंपनियों को इसने टक्कर दी है। इस कार ने भारत में अपने सफर के दो साल पूरे कर लिए है और इस मौके पर रेनो ने क्विड का 'सेकेंड एनिवर्सिरी एडिशन' लॉन्च किया है। नए स्टिकर और कलर्स के साथ कार को नया लुक देने की कोशिश की गई है।

लुक के साथ—साथ कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी खास बदलाव किए है। हालांकि कंपनी ने इसके इंजन और पॉवर में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन ध्यान रहे क्विड का सेकेंड एनिवर्सिरी एडिशन सभी मॉडलों पर उपलब्‍ध नहीं होगा। इसे खासतौर पर रेगुलर क्विड के टॉप वेरिएंट RXL और RXT पर तैयार किया गया है और इसे प्राप्त करने के लिए आपको इसके रेग्यूलर मॉडल से 15 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। यह कार दो कलर आॅप्शन (फिएअरी रेड और आईस कूल व्हाइट) में ग्राहकों को उपलब्ध होगी।

इंजन की बात करें तो क्विड का सेकेंड एनिवर्सिरी एडिशन 800 सीसी और 1 लीटर इंजन विकल्‍पों के साथ ही बाजार में उपलब्ध होगा। कार में हुए प्रमुख बदलावों की बात करें तो इसके दरवाजे और छत पर स्पोर्टलाइन ग्राफिक्स नजर आएंगे। वहीं सेकेंड एनिवर्सिरी को दिखाने के लिए इसके बोनट और दरवाजे पर 02 बैजिंग दी गई है। वहीं केबिन में सीटों पर स्पोर्टलाइन लुक दिया गया है। यहां भी आपको 02 बैजिंग मिलेगी। स्टीयरिंग व्हील और फ्लोर मैट्स पर 02 बैजिंग दी गई है। सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग और डार्क आइवरी हाइलाइटर आपको नजर आएंगे।