
Renault Triber होगी 19 जून को मार्केट में लॉन्च, धाकड़ लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स से होगी लैस
नई दिल्ली:Renault की मच अवेटेड कॉम्पैक्ट एमपीवी ( मल्टी परपज वीइकल ) Triber जल्द ही लॉन्च होने वाली है। आपको बता दें कि इस कार का पहला टीजर लॉन्च किया गया है। इस टीजर में यह भी बताया गया है कि यह कार 19 जून को लॉन्च की जाएगी। टीजर के सामने आने के बाद इसके लुक से जुड़ी हुई कई तरह की जानकारियां सामने आई हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि इस कार में क्या है ख़ास।
Renault Triber के टीजर से इसका लुक काफी हद तक सबके सामने आ चुका है। ट्राइबर का लुक काफी हद तक रेनॉ की कैप्चर और कैड्जर एसयूवी जैसा है। रेनॉ कैड्जर इंटरनैशनल मार्केट में बेची जाती है। अगर फ्रंट लुक की बात करें तो ट्राइबर को सामने से काफी हैवी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में बड़ा बंपर, एलईडी डीआरएल ( डे टाइम रनिंग लाइट ) और चौड़े हेडलैम्प दिए गए हैं।
इंजन
ट्राइबर में रेनॉल्ट क्विड वाला 1.0-लीटर इंजन दिया जा सकता है। ट्राइबर में यह इंजन 7hp ज्यादा पावर यानी 75hp का पावर जनरेट करेगा। लॉन्चिंग के समय इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिए जाने की संभावना है।
कीमत
कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 5.3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। इस कार को क्विड के CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है।
ऐसा कहा जा रहा है कि बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा कार में कई अन्य स्मार्ट फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। रेनॉ ट्राइबर 7-सीटर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है। ऐसे में इस कार में बैठने के लिए काफी स्पेस मिल जाता है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स , एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड सभी वेरियंट में मिलेंगे। टॉप वेरियंट्स में रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा। जानकारी के मुताबिक़ इस कार में साइड एयरबैग्स भी दिए जाएंगे।
Updated on:
17 Jun 2019 02:53 pm
Published on:
17 Jun 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
