
नई दिल्ली:Renault India अपनी पापुलर कार kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने वाली है ये तो हम सभी जानते हैं। लेकिन पिछले साल पेरिस मोटर शो में Renault K-ZE कॉन्सेप्ट नाम से पेश हुई इस कार को कंपनी अब शंघाई मोटरशो 2019 में पेश करने वाली है। रेनॉ कंपनी इसे अपनी चाइनीज पार्टनर Dongfeng Motors के साथ मिलकर बनाएगी।
आपको मालूम हो कि इस कार का प्रोडक्शन इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक क्विड का प्रॉडक्शन वर्जन (बाजार में उतारी जाने वाली) का लुक काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार की तरह ही होगा ।
हालांकि, अभी इस कार की टेक्निकल डीटेल सामने नहीं आई है, लेकिन K-ZE कॉन्सेप्ट को पेश करने के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि इसे घर में इस्तेमाल होने वाले प्लग से और पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज किया जा सकता है। और इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार के रियर में नई टेल-लाइट्स और नए डिजाइन का बंपर होगा। कार की रियर लाइट्स भी एलईडी होंगी। ये कार फ्रंट से स्टाइलिश ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प डिजाइन और एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स होंगे। शुरुआत में इस कार को चीन समेत कुछ अन्य इंटरनेशनल मार्केट में बेचा जाएगा। बता दें कि रेनॉ जल्द ही भारत में एक नई एमपीवी ट्राइबर लॉन्च करने वाली है।
Published on:
10 Apr 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
