
किसी टैंक से कम नहीं Rezvani कार, भारत आ जाए तो सभी कारों की छुट्टी पक्की
नई दिल्ली: इस समय भारत की सड़कों पर वैसे तो कई कारें मौजूद हैं जिनमें जबरदस्त पावर वाली कारों से लेकर बेहद स्टाइलिश कारें भी मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में मौजूद किसी भी कार को पीछे छोड़ने के लिए काफी है। बता दें कि कैलिफोर्निया की ऑटोमोबाइल कंपनी Rezvani ने हाल ही में एक बख्तरबंद कार लांच की है जिसपर गोली-बारी का कोई भी असर नहीं होता है। कंपनी ने इस कार को किसी कॉम्बैट वेहिकल की तर्ज पर बनाया है।
बता दें कि ये कार ना सिर्फ चिकनी सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है बल्कि आप इसे किसी ऊबड़ खाबड़ पहाड़ी रास्ते पर भी मजे से चला सकते हैं। इस कार की ताकत और स्टाइल किसी भी नॉर्मल कार से कम नहीं है। इस कार को ऐसे बनाया गया है कि ये किसी भी तरह के रास्ते पर चल सकती है और किसी भी परिस्थिति में खुद को बाहर निकालने में पूरी तरह से सक्षम है। इस कार पर बम धमाकों का भी असर नहीं होता है।
Rezvani के स्पेसिफिकेशन्स
Rezvani कार में 6.4 लीटर का V8 इंजन लगाया गया है जो 708 हार्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसी ताकत की बदौलत ये कार किसी भी तरह के रास्तों पर जबरदस्त परफॉरमेंस देती है। यह कार 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। इस कार का आकार पूरी तरह से यूनीक है।
बता दें कि इसमें बड़े एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं और अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.02 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ये कार दुनिया की सबसे मजबूत कारों में शुमार हो चुकी है।
Published on:
28 Jul 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
