
Volvo XC40
आज देश में RRR और KGF Chapter 2 फिल्मों को देखने के लिए लोग सिनेमाहॉल में उमड़ रहे हैं, जाहिर है, कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़ रहा है, और अब आरआरआर की सफलता पर सवार होकर इस मूवी के फिल्म निर्देशक कोडुरी श्रीसैला श्री राजामौली एसएस राजामौली ने खुद को एक नई लक्जरी कार उपहार में दी है। दिलचस्प बात यह है, कि अन्य फिल्मी हस्तियों की तरह इन्होंने हाई-एंड लग्जरी कारों के टॉप स्पेक को छोड़ इन्होंने Volvo XC40 का एंट्री-मॉडल खरीदा है। बता दें, एसएस राजामौली के कार संग्रह में XC40 तीसरी लग्जरी कार है, इनके पास पहले से ही गैराज में बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ और एक रेंज रोवर मौजूद है।
एसएस राजामौली ने हैदराबाद में अपने आवास पर वोल्वो XC40 की डिलीवरी ली है। SS राजामौली ने XC40 को ब्लैक रूफ के साथ फ्यूजन रेड के डुअल-टोन पेंट शेड में खरीदा था। बता दें, यह एकमात्र R-Design वैरिएंट है, जो पूरी तरह से लोडेड है। वर्तमान में, वोल्वो XC40 T4 R-Design की कीमत 44.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। राजामौली की XC40 की डिलीवरी लेने की तस्वीर को Volvo Cars India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
एक लक्जरी कार होने के नाते भले ही यह एंट्री लेवल स्पेक हो बावजूद इसके वोल्वो एक्ससी 40 कई प्रीमियम सुविधाओं से लैस है। इसके Google से लैस 12.3 इंच का पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूर्ण-टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 14-स्पीकर हरमन कार्डन 600W म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वोल्वो अपनी सुरक्षित कारों के लिए जाना जाता है, और XC40 राडार बेस्ड ड्राइवर-असिस्ट सिस्टम जैसे डिस्टेंस अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन मिटिगेशन और ड्राइवर अलर्ट के अलावा सात एयरबैग और फ्रंट और रियर पार्क असिस्ट जैसे कई फीचर्स के साथ आती है। ध्यान दें, कि वोल्वो ने भारत में XC40 के BS6 मॉडल को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है हालांकि पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी ने कार में कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट भी दिए हैं।
Published on:
24 Apr 2022 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
